बीकानेर। World Organ Donation Day के अवसर पर रोटे प्रवीण गुप्ता, रोटे राजेंद्र बोथरा (सचिव) एवं रोटे हरीश कोठारी (अध्यक्ष) ने अंगदान हेतु संकल्प लिया।
इस प्रकल्प के संयोजक रोटे सुनील कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि 13 अगस्त दिन का मुख्य उद्देश्य जीवन बचाने में अंग दान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को अंग दान करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
आप भी अंगदान करने का संकल्प लें सकते हैइस हेतु संकल्प पत्र रोटे सुनील कुमार गुप्ता के पास उपलब्ध है। रोटरी क्लब बीकानेर दानदाताओ को हार्दिक शुभकामनाएं एवम् उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता है।
Add Comment