NATIONAL NEWS

RPSC तक पहुंची जांच की आंच, सेकेंड ग्रेड पेपर लीक में आयोग सदस्य बाबूलाल कटारा समेत 3 गिरफ्तार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

RPSC तक पहुंची जांच की आंच, सेकेंड ग्रेड पेपर लीक में आयोग सदस्य बाबूलाल कटारा समेत 3 गिरफ्तार

RPSC Paper Leak Case: राजस्थान में सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसओजी ने आरपीएससी सदस्य बाबू लाल कटारा को हिरासत में लिया है. एसओजी ने कटारा के अलावा गोपाल सिंह चालक और विजय कटारा को भी गिरफ्तार किया है.

RPSC तक पहुंची जांच की आंच, सेकेंड ग्रेड पेपर लीक में आयोग सदस्य बाबूलाल कटारा समेत 3 गिरफ्तार

RPSC मेंबर बाबूलाल कटारा

जयपुर: राजस्थान में सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है जहां एसओजी ने मंगलवार को पेपर लीक मामले में आरपीएससी सदस्य बाबू लाल कटारा को हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान एटीएस एवं एसओजी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में पेपर लीक में की गई कार्यवाही के तहत आरपीएससी सदस्य बाबू लाल कटारा, गोपाल सिंह चालक और विजय कटारा को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि एसओजी ने अजमेर और डूंगरपुर में कार्रवाई को अंजाम दिया है.

बताया जा रहा है पेपर लीक में यह अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी है. वहीं इससे पहले बीते महीने एसओजी ने पेपर लीक के मास्टरमाइंड वाइस प्रिंसिपल शेरसिंह मीणा को गिरफ्तार किया था जिस पर पुलिस ने एक लाख रुपए का ईनाम भी घोषित कर रखा था. बताया जा रहा है कि बाबूलाल कटारा और शेरसिंह मीणा के करीबी संबंध हैं.

वहीं अब तीनों आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद आज पूछताछ के लिए जयपुर लाया जा रहा है. बता दें कि शेर सिंह से पूछताछ के बाद ही बाबूलाल कटारा का नाम सामने आया था. वहीं बुधवार को उदयपुर कोर्ट में तीनों आरोपियों को पेश किया जाएगा.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!