*RU में कौन बनेगा अध्यक्ष, काउंटिंग जारी:निहारिका ने बनाई बढ़त, रितु के वोट बढ़ने से त्रिकोणीय हुआ मुकाबला*
राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अपेक्स पदों पर वोट की काउंटिंग कॉमर्स कॉलेज में जारी है। राजस्थान यूनिवर्सिटी में 1 बजे के बाद शुरू हुई काउंटिंग में सीधा मुकाबला त्रिकोणीय में बदल गया है। एनएसयूआई की रितु बराला, निर्दलीय निर्मल और निहारिका को टक्कर दे रही हैं। तीनों के बीच अब कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है। वोटों का अंतर भी 50 से 150 के बीच का आ रहा है। फिलहाल वोटों के बंडल बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा संघटक कॉलेज महाराजा और कॉमर्स के नतीजे आ चुके हैं। महाराजा में संदीप गुर्जर और कॉमर्स कॉलेज में आदित्य शर्मा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। वहीं राजस्थान यूनिवर्सिटी 5 इयर लॉ में अभय चौधरी अध्यक्ष जीते हैं।राजस्थान कॉलेज से लक्ष्यराज चुण्डावत अध्यक्ष पद पद चुने गए हैं। वहीं राहुल चौधरी, उपाध्यक्ष, राहुल कुमार मीणा- जनरल सेकेटरी, संयुक्त सचिव पर रोहित चौधरी ने जीत दर्ज की है। इधर महारानी कॉलेज से मानसी अध्यक्ष जीती हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद पर कपिसा, महासचिव पद पर ज्योति राठौड़ और संयुक्त सचिव पद पर शहनाज बानो विजेता घोषित की गई हैं। हरिदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद पर सोमू आनंद, उपाध्यक्ष पद पर सारा इस्माईल, महासचिव पद पर प्रीती बारहट, संयुक्त सचिव पद पर नेहा शर्मा ने जीत दर्ज की है।






*महाराजा कॉलेज के विजेता*
संदीप गुर्जर- अध्यक्ष
गोविंद सिंह- उपाध्यक्ष
सार्थक- महासचिव
अतुल शर्मा- संयुक्त सचिव
*राजस्थान यूनिवर्सिटी 5 इयर लॉ के विजेता*
अभय चौधरी- अध्यक्ष
अंकित जिंदल- महासचिव
मनजीत चौहान- उपाध्यक्ष
तनु जिंदल- संयुक्त सचिव
*कॉमर्स कॉलेज के विजेता*
आदित्य शर्मा, अध्यक्ष
आशीष महावर, उपाध्यक्ष
विशेष चंदोलिया, महासचिव
विजय शर्मा, संयुक्त सचिव
*अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बोले- गड़बड़ी की आशंका*
राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव मतगणना में पहली बार मीडिया को दूर रखा गया है। वोटिंग शुरू होने के बाद किसी तरह की अनाउंसमेंट नहीं की जा रही। मतगणना स्थल पर राजस्थान यूनिवर्सिटी के फाइनेंस ऑफिसर की मौजूदगी को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। छात्रसंघ प्रत्याशियों का कहना है कि उनकी मौजूदगी में ही मतपेटियां खुलने से लेकर खाली हों, तभी पारदर्शिता से काउंटिंग मानी जाएगी। एबीवीपी प्रत्याशी नरेन्द्र यादव ने कहा कि पहले इन्होंने बताया ही नहीं कि कितनी मतपेटियां हैं, अब 90 मतपेटियां बताई गई हैं।निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी ने आरोप लगाया है कि रजिस्ट्रार मैडम काउंटिंग की प्रक्रिया में गड़बड़ी कर रही है। जो निर्देश ऊपर से नीचे कर्मचारियों को दिए जा रहे हैं। उस पर काम नहीं हो रहा कर्मचारी मत पेटियों के साथ कुछ और कर रहे हैं। ऐसे में रिजल्ट में बड़ी गड़बड़ी हो सकती है।राजस्थान यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद के लिए रितु बराला, निर्मल चौधरी और निहारिका जोरवाल में टक्कर मानी जा रही है। यहां अपेक्स पदों के लिए 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी समेत चार संघटक कॉलेज के साथ ही राजस्थान यूनिवर्सिटी में अपेक्स पदों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए 20 हजार 770 मतदाता थे। लेकिन कोरोना के चलते दो साल तक चुनाव नहीं होने के बाद इस साल छात्र नेताओं में उत्साह देखने को मिला। लेकिन ये उत्साह छात्र मतदाताओं में देखने को नहीं मिला। इस साल राजस्थान यूनिवर्सिटी में मतदान फीसदी 48.38 फीसदी ही रहा।अब से अब से कुछ ही देर में कॉमर्स कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की जाएगी। राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा जहां मतगणना के लिए 107 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वहीं इस दौरान कॉमर्स कॉलेज में उम्मीदवारों और उनके एजेंटों के अलावा किसी अन्य का प्रवेश नहीं होगा। मतगणना के दौरान पुलिस का भारी जाप्ता भी तैनात रहेगा। मतगणना के दौरान राविवि प्रशासन पूरी मतगणना की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। एजेंटों और उम्मीदवारों की मौजूदगी में मतपेटियों की सील को खोला जाएगा। मतगणना के तुरंत बाद जीते हुए प्रत्याशी के नाम की घोषणा के बाद राविवि परिसर में शपथ दिलाई जाएगी।राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के लिए 20,770 मतदाता लिस्ट जारी की गई थी। लेकिन वोटिंग के दौरान इनमें से सिर्फ 10,050 मतदाता ही अपने वोट का प्रयोग कर सकें। राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों के लिए शुक्रवार को मतदान संपन्न हुआ। विवि. में अपेक्स के लिए कुल 20 हजार 770 वोटर्स थे, जिनमें से 10 हजार 50 ने वोट डाला। वहीं, संघटक कॉलेजों की बात करें तो सबसे ज्यादा मतदान राजस्थान कॉलेज में हुआ। वहां पर 3336 में से 1939 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि महारानी कॉलेज में 1689, कॉमर्स कॉलेज में 1400 और महाराजा कॉलेज में 1311 ने मतदान किया। ऐसे में अपेक्स पद के जिस भी प्रत्याशी को संगठित कॉलेजों में बढ़त मिलेगी। वह राजस्थान यूनिवर्सिटी का नवनिर्वाचित पदाधिकारी बनने के सबसे नजदीक होगा।
पोलिंग एजेंट और सर्वे रिपोर्ट के अनुसार इस बार निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी अध्यक्ष पद के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। निर्मल के समर्थन में राजस्थान कॉलेज और यूनिवर्सिटी कैंपस में काफी अच्छा माहौल था। वहीं महारानी कॉलेज में कम वोट पड़ने से एनएसयूआई की प्रत्याशी रितु बराला को नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके साथ ही महाराजा और कॉमर्स कॉलेज में निर्दलीय निहारिका के पक्ष में काफी अच्छा मतदान हुआ है। ऐसे में इस बार निर्मल रितु और निहारिका इन तीनों में से कोई एक प्रत्याशी छात्र संघ चुनाव करण जीत सकता है।
*महारानी कॉलेज*.
अध्यक्ष पद प्रत्याशी- अनु कुमारी, अर्चना मीणा, मानसी वर्मा, सानिया सैनी, सोनू धाखड़
उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी- कपिशा, खुशनुमा
महासचिव पद प्रत्याशी- आलिमा अली, ज्योति राठौड़
संयुक्त सचिव प्रत्याशी- सहनाज बानो
संयुक्त सचिव पद पर महारानी कॉलेज में एक ही नामांकन होने के कारण शहनाज बानो निर्विरोध चुनी गई हैं।
REPORT BY SAHIL PATHAN
*महाराजा कॉलेज*
अध्यक्ष पद प्रत्याशी- पंकज शर्मा, संदीप गुर्जर, टंवरपाल सिंह, विक्रम सामोता
उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी- गोविंद, ऋषिराज सिंह शेखावत
महासचिव पद प्रत्याशी- हर्षित जोशी, सार्थक
संयुक्त सचिव प्रत्याशी- अंकुश चतुर्वेदी, अतुल शर्मा
*राजस्थान कॉलेज*
अध्यक्ष पद प्रत्याशी- अनिल चौधरी, गणेश मीणा, लक्ष्यराज सिंह चुंडावत, मनीष कुमार, मनीष मेघवंशी, मोहन बल, नवीन प्रकाश जेफ, राकेश मीणा, सोमनेंद्र चौधरी
उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी- अजय मीणा, आशीर्वाद, राहुल चौधरी, राहुल कुमार जाखड़
महासचिव पद प्रत्याशी- धर्मेंद्र चौधरी, फरदीन, राहुल कुमारण मीणा, राकेश चौधरी, शीलू गुर्जर, विकास कुमाव
संयुक्त सचिव प्रत्याशी- रोहित चौधरी, संगत चौधरी, विवेक शुक्ला
*कॉमर्स कॉलेज*
अध्यक्ष पद प्रत्याशी- आशीष शर्मा, अभय सिंह तोमर, आदित्य शर्मा, ऋतिक चौधरी, सुमित जंघिनिया, सुरेंद्र चौधर
उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी- आशीष महावर, मोहित कुमार जगरावाल, पंकज कुमार, विजय कुमार मीणा
महासचिव पद प्रत्याशी- अवनिश कुमार मीणा, पुनित कुमार शर्मा, विशेष चंदोलिया
संयुक्त सचिव प्रत्याशी- प्रकाश यादव, विजय शर्मा
*लॉ कॉलेज*
अध्यक्ष पद प्रत्याशी- हिंमाशु जैफ, कृष्ण चंद शर्मा, विजय कुमार
उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी- अमित शर्मा, अनुज शर्मा, धर्मराज हाथिवाल, सोनू कुमार
महासचिव पद प्रत्याशी- ओमप्रकाश बैरवा, रीना, संदीप कुमार
संयुक्त सचिव प्रत्याशी- शैलेंद्र कुमार मीणा, शिवम मोदी
*लॉ कॉलेज द्वितीय*
अध्यक्ष पद प्रत्याशी- धारा सिंह चौधरी, हरफुल चौधरी, हितेश कुमार, मेहुल कुमार मीणा, विकल्प जोशी
उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी- दीपिका जलन्द्रा, कुंजबिहारी सोलंकी, राजवीर सिंह राठौड़, सुनिल कुमार गुर्जर
महासचिव पद प्रत्याशी- अंजली शर्मा, दामोदर स्वामी, हंसराज नारोलिया, पौरूष मिश्रा, राहुल कुमार मीणा, वैभव मिश्रा
संयुक्त सचिव प्रत्याशी- ज्योती खेमनानी
ये खबर अपडेट की जा रही है













Add Comment