NATIONAL NEWS

SBI की Whatsapp बैंकिंग सर्विस:अब अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट Whatsapp पर ही देख सकते हैं, जानें रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रोसेस

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

SBI की Whatsapp बैंकिंग सर्विस:अब अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट Whatsapp पर ही देख सकते हैं, जानें रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रोसेस

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने सेविंग बैंक और क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स के लिए Whatsapp बैंकिंग सर्विस शुरू की है। SBI ग्राहक अब Whatsapp से अपना अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। क्रेडिट कार्ड होल्डर इसका इस्तेमाल अपने अकाउंट ओवरव्यू, रिवॉर्ड पॉइंट, अनपेड बैलेंस और अन्य चीजों के लिए कर सकते हैं। बैंक ने अपनी Whatsapp बैंकिंग की सर्विस की जानकारी Twitter पर दी है।

नई सर्विस का इस्तेमाल कैसे करें?
Whatsapp बैंकिंग सर्विस के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस हम नीचे बता रहे हैं:

  • रजिस्टर्ड नंबर से “WAREG” स्पेस देकर अपना अकाउंट नंबर टाइप करें और 7208933148 पर SMS भेजें।
  • SMS सेंड करने के बाद SBI के 90226 90226 नंबर से एक मैसेज आपके Whatsapp नंबर पर भेजा जाएगा।
  • आपका इस सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। अब सर्विस के इस्तेमाल के लिए ‘HI’ लिखकर भेजें।
  • आपके सामने सर्विस मेनू आ जाएगा। जिस भी सर्विस (जैसे बैंक बैलेंस) का इस्तेमाल करना है उसे सिलेक्ट करें।
  • आप मैसेज में अपनी क्वेरी भी टाइप कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड यूजर्स कैसे सर्विस का इस्तेमाल करें?
SBI कार्डहोल्डर्स को Whatsapp कनेक्ट सिस्टम के रजिस्ट्रेशन के लिए Whatsapp मैसेज ‘OPTIN’ को 9004022022 पर भेजना होगा। कस्टमर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 08080945040 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं या सर्विस के साइन अप के लिए मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!