NATIONAL NEWS

बीकानेर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई, देश के कई एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी पर बढ़ी चौकसी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई, देश के कई एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी पर बढ़ी चौकसी

बीकानेर

पैसेंजर लोड 95% रहा। - Dainik Bhaskar

पैसेंजर लोड 95% रहा।

जयपुर सहित देश के कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बीकानेर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। यहां आने-जाने वाले यात्रियों सहित श्रमिकों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच करने के बाद ही उसे विमान के कार्गो में रखा जा रहा है।

बता दें बीकानेर एयरपोर्ट से सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को दिल्ली के लिए फ्लाइट उड़ान भरती है। पिछले तीन दिन में जयपुर, नागपुर, गोवा, कानपुर सहित देश के कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए मिल चुकी है। इस घटना के बाद बीकानेर एयरपोर्ट की सिक्युरिटी को अलर्ट मोड में कर दिया है। तीन दिन पहले ही यहां एयरपोर्ट सिक्युरिटी ने नाल पुलिस की मदद से ऑपरेशन अलर्ट अभियान के तहत एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की छानबीन की थी। एयरपोर्ट के सिक्युरिटी इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट की सिक्युरिटी को लेकर किसी भी तरह से लापरवाही नहीं बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि देश के कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद तीन दिन पहले डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की मदद ली गई थी। हालांकि जांच के दौरान एयरपोर्ट की सिक्युरिटी में दखल डालने वाली ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। इसके बावजूद यहां आने-जाने वाले यात्रियों और बाहरी व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

पैसेंजर लोड 95% रहा

एयरपोर्ट के टर्मिनल मैनेजर विवेक यादव ने बताया कि सोमवार को बीकानेर से दिल्ली के बीच एयर ट्रैफिक अधिकतम 95 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि सोमवार को दिल्ली से बीकानेर आने वाले यात्रियों की संख्या 45 तथा वापसी में दिल्ली जाने वाले की संख्या 26 रही थी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!