Shahbaz Sharif Wives: शादियों के ‘शहंशाह’ शाहबाज शरीफ इमरान से भी ‘दो कदम’ आगे, बेगम जल्दी पहुंचें…बनवाया फ्लाईओवर
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे शाहबाज शरीफ निजी जीवन में बहुत रंगीन मिजाज रहे हैं। शाहबाज शरीफ अब तक 5 बार शादियां कर चुके हैं और कई बार तो उन्होंने इसकी भनक तक किसी को नहीं लगने दी थी। फिलहाल वह दो पत्नियों के साथ रहते हैं।
REPORT BY SAHIL PATHAN
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सेना के बल पर सत्ता में आए इमरान खान की सत्ता को उखाड़ फेंकने वाले पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज गुट के नेता शाहबाज शरीफ देश के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इमरान खान ने शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गुहार लगाई है लेकिन उनकी यह चाल भी नाकाम रही है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शाहबाज आज पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। निजी जीवन में शाहबाज शरीफ शादियों के मामले में अपने पूर्ववर्ती इमरान खान से भी 2 कदम आगे हैं। शाहबाज का अपनी बेगम को जल्दी घर पहुंचाने के लिए फ्लाईओवर बनवा देने का किस्सा भी मशहूर है। यही नहीं अपने प्यार की खातिर शाहबाज ने भाई नवाज शरीफ से भी पंगा ले लिया था। आइए जानते हैं कि शादियों के शहंशाह शाहबाज शरीफ की पूरी कहानी…
शाहबाज शरीफ अपनी 5 शादियों के लिए पाकिस्तान में मशहूर हैं। शाहबाज शरीफ ने सबसे पहले 1973 में बेगम नुसरत शाहबाज से शादी की थी। यह शादी साल 1993 तक चली। इसके बाद शाहबाज ने आलिया हनी से निकाह किया। नवाज शरीफ ने शाहबाज-आलिया से शादी का जोरदार विरोध किया और तलाक लेने के लिए कहा लेकिन वह नहीं मानें। यह शादी भी 1994 तक चली। इसी बीच शाहबाज ने निलोफर खोसा से साल 1993 में शादी की। इसके बाद शाहबाज शरीफ ने साल 2003 में सोशलाइट तेहमीना दुर्रानी से गुपचुप तरीके से शादी रचाया। वर्ष 2012 में शाहबाज ने कलसुम हयी से सीक्रेट तरीके से निकाह किया।
पत्नी को घर पहुंचने में न हो देरी, बनवा दिया ‘हनी ब्रिज’
इस तरह से शाहबाज शरीफ ने 5 बार शादी की है और वह इमरान खान की 3 शादियों से दो कदम आगे हैं। यही नहीं शाहबाज शरीफ अभी दो पत्नियों नुसरत और तेहमीना दुर्रानी के साथ रहते हैं। शाहबाज 3 पत्नियों आलिया हनी, निलोफर खोसा और कुलसुम हई को तलाक दे चुके हैं। पाकिस्तान के होने वाले पीएम के नुसरत दो बेटे और तीन बेटियां हैं। वहीं आलिया हनी से उनकी बेटी है। शाहबाज शरीफ का बेटा पंजाब प्रांत में मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में आगे चल रहा है। उनका दूसरा बेटा सुलेमान शाहबाज अरबों रुपये का पारिवारिक बिजनस देखता है।शाहबाज के बारे में कहा जाता है कि पत्नी आलिया हनी को घर पहुंचने में देरी न हो इसके लिए उन्होंने पंजाब में एक फ्लाईओवर बनवा दिया। इसे ‘हनी ब्रिज’ के नाम से जाना जाता है। शाहबाज शरीफ के सोशलाइट और उपन्यासकार तेहमीना दुर्रानी से शादी करने की काफी चर्चा हुई थी। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक शाहबाज शरीफ और तेहमीना के बीच 8 साल तक चले प्रेम के बाद पाकिस्तानी नेता ने उनसे चोरी से शादी कर ली थी। शाहबाज की इस शादी के बाद खुद उनकी पार्टी के नेता सकते में आ गए थे। उन्होंने इस शादी के बारे में घर वालों को भी नहीं बताया था।
कैंसर को मात दे चुके हैं शाहबाज शरीफ, अरबों का बिजनस
शाहबाज शरीफ अपने जीवन में बहुत नियम से रहते हैं। उन्हें गाना बहुत पसंद है। शाहबाज शरीफ कैंसर को मात दे चुके हैं। वह प्रतिदिन तैरते हैं और खाना जल्दी खाते हैं। उनका इत्तेफाक ग्रुप के नाम से अरबों रुपये का बिजनस है। शाहबाज शरीफ के सेना से बहुत अच्छे संबंध हैं। शाहबाज ने भारत के साथ पर्दे के पीछे से बातचीत शुरू कराई थी। शाहबाज शरीफ पंजाब प्रांत के कई बार सीएम रह चुके हैं जो पाकिस्तान में सबसे शक्तिशाली सूबा है। यहीं से पाकिस्तानी सेना के ज्यादातर अफसर आते हैं। उन्हें मुशर्रफ ने प्रधानमंत्री बनने का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने अपने भाई की खातिर इसे ठुकरा दिया था। शाहबाज कुल 6 भाई हैं और आसपास ही रहते हैं।

Add Comment