GENERAL NEWS

शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज ने विद्यार्थियों के साथ किया संवाद

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज की प्रतियोगिता समिति ने आज सेवगों की बगीची में समाज के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी । समिति संयोजक जेठमल शर्मा ने बताया कि 101 प्रतियोगियों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतियोगियों के साथ किये गये संवाद कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी आर के शर्मा ने वर्तमान प्रतियोगी युग में स्पार्द्धाओं में सफल होने के लिये आने वाली चुनौतियों का के बारे में जानकारी दी और समिति के योगदान के बारे में बताया । महेश कुमार भोजक ने प्रतियोगिता में सफलता के लिये तैयारियों व व्यवहारिक विषयों पर अपनी बात रखी । पुरूषोत्तम सेवक ने बताया कि समिति द्वारा सीनियर सैकेण्ड्री, स्नातक स्तर व इससे अधिक कक्षाओं के लिये होने वाली प्रतियोगिता और उनके सिलेबस के बारे में उपस्थितों को जानकारी दी । अनिल शर्मा ने छात्र छात्राओं से आव्हान करते हुए कहा कि प्रतियोगियों को प्रतियोगिता के डर को मन से निकाल कर प्रतियोगिता की तैयारी करना चाहिए तथा नियमित अध्ययन करने की बात कही । श्रीमती पार्वती शर्मा ने हिन्दी विषय से संबंधित प्रश्नों के बारे में अपने विचार साझा किये । उपस्थित छात्र छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाएं व्यक्त की तथा महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की । संवाद में राजेश शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, दीपक शर्मा, नितिन वत्सस, दुर्गादत्त भोजक सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित थे ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!