DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

Sheikh Rasheed: ‘लोकल गुंडों को पैसे दे रही RAW’, पाकिस्तान के गृहमंत्री ने भारत के खिलाफ उगला जहर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

REPORT BY SAHIL PATHAN

-:Sheikh Rasheed on India: शेख रशीद ने पाकिस्तान की सीनेट को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत को अफगानिस्तान में सबसे बड़ी हार मिली है।:-

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहरीले बोल बोले हैं। रशीद ने कहा कि अफगानिस्तान में भारत को ‘सबसे बड़ी हार’ का सामना करना पड़ा। अब उसकी खुफिया एजेंसी रॉ (RAW- Research and Analysis Wing) अब पाकिस्तान में लोकल गुंडों को शांति भंग करने के लिए पैसे दे रही है। सीनेट में बोलते हुए उन्होंने यह टिप्पणी की।
पाकिस्तान तालिबान के साथ बातचीत पर शेख रशीद ने कहा कि अब सरकार और टीटीपी के बीच कोई बातचीत नहीं होगी। उन तत्वों के साथ बातचीत संभव नहीं है जो पाकिस्तान के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि भारत अफगान तालिबान के साथ पाकिस्तान के बेहतर संबंधों को नहीं देखना चाहता है क्योंकि उसे अफगानिस्तान में एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान शेख रशीद ने भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ पर पाकिस्तान में अशांति फैलाने का आरोप लगाया।
‘स्थानीय अपराधियों को भर्ती कर रही रॉ’
रशीद ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान में आतंकवादी हमले बढ़े हैं। भारत पिछले साल लाहौर में जौहर टाउन विस्फोट में शामिल था। इंडियन रिसर्च एंड एनालिसिस विंग ने उग्रवाद को अंजाम देने के लिए स्थानीय अपराधियों को शामिल किया है। पिछले हफ्ते पाकिस्तानी मंत्री ने कहा था कि अफगानिस्तान में मौजूदा माहौल पाकिस्तान के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि रॉ और एनडीएस अफगानिस्तान में हार गए थे। तालिबान ने करीब 42 अंतरराष्ट्रीय बलों को हराया है जो अफगानिस्तान में उनके खिलाफ लड़ रहे थे।
डूरंड लाइन पर बाड़ लगाने पर क्या बोले रशीद
रशीद ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा डूरंड लाइन पर पाकिस्तानी सेना की ओर से बाड़ लगाए जाने के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के साथ सीमा पर सिर्फ 21 किमी बाड़ लगाने का काम बाकी है। तालिबान की ओर से फेंसिंग तोड़े जाने को लेकर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक छोटे क्षेत्र की घटना है। उन्होंने बताया कि वह पाकिस्तान-ईरान सीमा के 200 किलोमीटर के शेष क्षेत्रों पर भी बाड़ लगाने का काम कर रहे हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!