हेरोइन की डिलीवरी लेने आया तस्कर गिरफ्तार:गांव सलेमपुरा के तस्कर ने पंजाब में अपने साथी को भेजी थी लोकेशन
श्रीगंगानगर
भारत पाक बॉर्डर।
हेरोइन की डिलीवरी लेने आए एक तस्कर को अनूपगढ़ जिले की समेजा थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर पाकिस्तान से ड्रोन ड्रॉपिंग के जरिए इलाके में आने वाली हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए आया था। उसे ड्रॉपिंग से पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पंजाब के तस्करों के संपर्क में था। उसने यहां ड्रोन ड्रॉपिंग के जरिए छह किलो हेरोइन मंगवाने के लिए पंजाब के तस्करों को लॉकेशन भेज दी थी। उसकी एक्टिविटी को ट्रेस कर पुलिस ने उसे गांव 24 एसजेएम की रोही से गिरफ्तार कर लिया।
गांव सलेमपुरा का रहने वाला है तस्कर
तस्कर जसविंद्र उर्फ जस्सी गांव सलेमपुरा का रहने वाला है। उसे हेरोइन की डिलीवरी गांव 24 एसजेएम में मंगवानी थी। उसने इसके लिए गांव की लॉकेशन पंजाब में बैठे अपने साथी को भेजी। पंजाब में बैठे तस्कर को इसे पाकिस्तान में हेरोइन की ड्रोन ड्रॉपिंग करने वाले तस्कर को भेजना था। इसी दौरान समेजा पुलिस ने आरोपी की एक्टिविटी ट्रेस की। उसकी एक्टिविटी देखते हुए मौके पर पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। तस्कर से दो लाख रुपए बरामद किए गए हैं। तस्कर यहां छह किलो हेरोइन की ड्रॉपिंग करवाने वाले थे। एसएचओ विकास बिश्नोई ने बताया कि सलेमपुरा के तस्कर जसविंद्र उर्फ जस्सी को गिरफ्तार किया गया है। उसका कनेक्शन पंजाब के तस्करों से है। वह यहां ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाने वाला था लेकिन ड्रॉपिंग से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Add Comment