NATIONAL NEWS

T.I.N NETWORK पर कम्युनिटी रिपोर्टर बनने का मौका:आप भेज पाएंगे अपने समाज, स्कूल, कॉलेज और संगठन की न्यूज, फोटो और वीडियो

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

T.I.N NETWORK पर कम्युनिटी रिपोर्टर बनने का मौका:आप भेज पाएंगे अपने समाज, स्कूल, कॉलेज और संगठन की न्यूज, फोटो और वीडियो

T.I.N NETWORK अब आपके समाज, संगठन, समूह की आवाज को नया मंच देने जा रहा है। टेक्नोलॉजी की मदद से समाज, संगठन, स्कूल, कॉलेज, समूह के हर छोटे-बड़े काम और कार्यक्रमों को आमजन तक पहुंचाना आसान बना दिया है। T.I.N पर अब आपके संगठन, संस्था, समूह से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर, फोटो और वीडियो को पब्लिश किया जा सकेगा। यह पहल RAJASTHAN , HARYANA , PUNJAB , J&K , DELHI में शुरू की जा रही है। हमने एक विशेष ऐप भी बनाया है, जिसके जरिए आप आसानी से अपनी खबरें, फोटो और वीडियो हमें भेज सकते हैं। T.I.N NETWORK पर आप इन खबरों को देख/पढ़ सकते हैं और अपने सभी सदस्यों, मित्रों और परिचित को शेयर भी कर सकेंगे। T.I.N NETWORK पहली बार ऐसी पहल करने जा रहा है।

क्या भेज सकते हैं – आपके समाज, संगठन, समूह में जो भी इवेंट/एक्टिविटी

इसमें आप बैठक, सम्मेलन, मिलन समारोह, बड़े निर्णय, चुनाव, संगठन सदस्यों द्वारा हासिल उपलब्धियां, धार्मिक कार्य सहित सभी तरह के आयोजनों) को हमारे लिए प्रकाशित करना अब आसान हो गया है। T.I.N NETWORK पर आपके संगठन, संस्था, समाज से जुड़ी हर खबर, फोटो और वीडियो के साथ विस्तार से पब्लिश की जा सकेगा। आपकी कम्युनिटी में जो भी नए और अच्छे काम हो रहे हैं, उन्हें भी हम प्रकाशित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आप T.I.N NETWORK 9414430565,7728863964 पर संपर्क कर सकते हैं। कम्युनिटी रिपोर्टर बनने के लिए यहां 9414430565,7728863964 पर संपर्क कर सकते हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!