भारत का सबसे वैल्यूएबल ब्रांड बना टाटा:ग्रुप की ब्रांड वैल्यू 9% बढ़कर ₹2.38 लाख करोड़ हुई, इंफोसिस दूसरे नंबर पर
मुंबई
टाटा ग्रुप को एक बार फिर भारत का सबसे वैल्यूएबल ब्रांड घोषित किया गया है। ब्रांड फाइनेंस की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई।
गुरुवार (27 जून) को जारी ब्रांड फाइनेंस इंडिया-100 2024 रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ग्रुप की ब्रांड वैल्यू 9% की ग्रोथ के साथ 28.6 बिलियन डॉलर यानी 2.38 लाख करोड़ रुपए हो गई है।
डिजिटलाइजेशन, ई-कॉमर्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स पर मजबूत फोकस की बदौलत टाटा ग्रुप की ब्रांड वैल्यू में यह ग्रोथ देखने को मिली है।
इन्हीं चीजों पर फोकस के चलते टाटा 30 बिलियन डॉलर (2.50 लाख करोड़ रुपए) के आंकड़े तक पहुंचने वाला पहला भारतीय ब्रांड बन सकता है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था में बढ़ते विश्वास को दर्शाता है।
टाटा के बाद इंफोसिस भारत का दूसरा सबसे वैल्यूएबल ब्रांड
रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा के बाद इंफोसिस भारत का दूसरा सबसे वैल्यूएबल ब्रांड है। इंफोसिस की ब्रांड वैल्यू 14.2 बिलियन डॉलर यानी 1.18 लाख करोड़ रुपए हो गई है।
HDFC ग्रुप 10.4 बिलियन डॉलर (86 हजार करोड़ रुपए) की ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे नंबर पर है। HDFC लिमिटेड और HDFC बैंक के मर्जर से HDFC ग्रुप की ब्रांड वैल्यू में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
ब्रांड फाइनेंस के सीनियर डायरेक्टर सैवियो डिसूजा ने टाटा की वैल्यू में ग्रोथ का श्रेय इसके लगातार टफ ऑर्गेनाइजेशनल चेंजेस, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को अपनाने को दिया है।
टाटा की ब्रांड वैल्यू को इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL की स्पॉन्सरशिप, एयरोनॉटिकल रीब्रांडिंग, वेस्टसाइड और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स सहित इसके रिटेल सेक्टर के विकास से भी लाभ हुआ है।
LIC ग्रुप, रिलायंस और SBI भी टॉप इंडियन ब्रांड्स में शामिल
LIC ग्रुप, रिलायंस इंडस्ट्रीज, SBI ग्रुप, एयरटेल, HCL टेक, लार्सन एंड टूब्रो, महिंद्रा और जेटवर्क भी टॉप इंडियन ब्रांड्स में शामिल है। HCL टेक उभरती हुई टेक्नोलॉजी और सर्विसेज में स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टमेंट के कारण 8वें नंबर पर पहुंच गई है।
लार्सन एंड टुब्रो टॉप इंडियन ब्रांड्स की लिस्ट में 9वें नंबर पर
लार्सन एंड टुब्रो अपने कई सेक्टर्स में एफिशिएंसी और ऑपरेशनल एक्सीलेंस पर फोकस करने के कारण टॉप इंडियन ब्रांड्स की लिस्ट में 9वें नंबर पर है।
जेटवर्क 543 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ ओवरऑल रेंकिंग में 64वें नंबर पर और इंजीनियरिंग ब्रांड्स में दूसरे नंबर पर है। सिर्फ छह साल पहले स्थापित जेटवर्क मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंस में लीडर बन गई है।
जेटवर्क रिन्यूएबल एनर्जी, डिफेंस, ऑटोमोटिव और कोर इंजीनियरिंग जैसे कई सेक्टरों में सर्विसेज देने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है।
Add Comment