GENERAL NEWS

छात्राओं से अभद्र व्यवहार का आरोपी टीचर सस्पेंड:स्कूल शिक्षा के संयुक्त निदेशक ने जारी किया आदेश, ग्रामीण 2 दिन से दे रहे थे धरना

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

श्रीगंगानगर। गांव रत्तेवाला के गवर्नमेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल के एक टीचर के छात्राओं से अभद्र व्यवहार करने के मामले में शुक्रवार को शिक्षा विभाग ने संबंधित टीचर को संस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए। मांग के संबंध में ग्रामीणों ने दो दिन से धरना लगाया हुआ था। ग्रामीण संबंधित टीचर और प्रिंसिपल को स्कूल से हटाने की मांग कर रहे थे। शुक्रवार को भी ग्रामीणों ने दोपहर एक बजे तक स्कूल के सामने धरना लगाए रखा। संबंधित टीचर को सस्पेंड करने के आदेश जारी होने के बाद शनिवार से धरना समाप्त होने की संभावना है।

टीचर पर लगाए थे गंभीर आरोप

स्कूल के टीचर मनोज कुमार पर छात्राओं ने अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए थे। उन्होंने इस बारे में गांव में अपने परिवारों में जानकारी दी। इस पर ग्रामीणों ने स्कूल के आगे धरना लगा दिया। इन लोगों का कहना था कि इस संबंध में स्कूल की प्रिंसिपल को भी सूचना दी गई थी लेकिन प्रिंसिपल ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

ये आदेश जारी किए संयुक्त निदेशक ने

ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद गुरुवार को सीबीईओ हरबंससिंह मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की लेकिन ग्रामीण संबंधित टीचर और प्रिंसिपल को हटाने की मांग पर अड़े रहे। इस पर सीबीईओ ने शिक्षा विभाग के बीकानेर संभाग के संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा को रिपोर्ट दी थी। इस पर संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा राजकुमार शर्मा ने संबंधित शिक्षक के निलंबन आदेश जारी कर दिए।
आदेश में कहा गया है कि विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापक मनोज कुमार के खिलाफ विभागीय जांच विचाराधीन होने के कारण उन्हें निलंबित किया जाता है। सस्पेंड रहने के दौरान उनका मुख्यालय बीकानेर जिले के पांचू का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय रहेगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!