
बीकानेर। कला और संस्कृति की समृद्ध परंपरा वाले बीकानेर में प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से “बीकानेरी कलाकार सीज़न-4” का भव्य आयोजन इस वर्ष और भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।
शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य वक्ता दीपिका बोथरा एवं श्री राजीव व्यास ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि इस टैलेंट शो का मुख्य उद्देश्य देशभर से कलाकारों को जोड़ना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। इस सीज़न के विजेता को एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
आयोजन समिति ने जानकारी दी कि ऑडिशन 7 सितम्बर 2025 को मिलेनियम होटल, नोखा रोड, बीकानेर में होंगे, जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगे।
इस भव्य आयोजन को Padam Group of Companies एवं Bikaji प्रायोजित कर रहे हैं, जो कला और संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार कार्यरत रहते हैं।
बीकानेरी कलाकार टीम ने सभी उभरते प्रतिभागियों एवं कला-प्रेमियों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनें और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।
Add Comment