GENERAL NEWS

“द रीयूनियन – एलुमनी मीट 2025” का Bikaner Boys’ School (BBS) में भव्य आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare



बीकानेर। Bikaner Boys’ School (BBS) में आज दिनांक 06 सितंबर 2025 को “The Reunion – Alumni Meet 2025” का भव्य और उत्साहपूर्ण आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में पूर्व छात्रों ने भाग लिया और अपने छात्र जीवन की यादों को साझा किया।

कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसमें BBS के पूर्व प्राचार्य, पूर्व प्रबंधक एवं अनेक सम्मानित पूर्व शिक्षक भी उपस्थित रहे। वर्षों बाद अपने शिक्षकों और सहपाठियों से मिलकर सभी के चेहरे प्रसन्नता और भावुकता से चमक उठे।
इस आयोजन का सफल संचालन Father Saju (प्रबंधक, BBS), Father Sandeep (प्राचार्य, BBS) तथा Father Juslin (उप-प्राचार्य, BBS) के सशक्त मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। आयोजन समिति में Shaju Sir, Satyendra Jha Sir, Arnold Joseph Sir, Amit Nair Sirऔर Abhishek Bothra जैसे समर्पित शिक्षकगण शामिल थे, जिनके अथक प्रयासों से यह समारोह बेहद सफल और यादगार बना।

कार्यक्रम के अंतर्गत विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, अनुभव साझा करने के सत्र, शिक्षकों का सम्मान समारोह और मिलन भोज आयोजित किए गए। पूरे आयोजन में अपनापन, nostalgia और भाईचारे की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
“The Reunion – Alumni Meet 2025” न केवल एक भावनात्मक मिलन रहा, बल्कि BBS परिवार के बीच संबंधों को और भी मज़बूत करने का अवसर भी सिद्ध हुआ।
Bikaner Boys’ School परिवार इस सफल आयोजन के लिए सभी पूर्व छात्रों, अतिथियों, आयोजकों और सहभागियों का हार्दिक आभार व्यक्त करता है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!