EDUCATION

प्रदेश के 7 हजार स्कूलों में प्रिंसिपल ही नहीं:सब्जेक्ट टीचर्स की सबसे ज्यादा कमी, सामान्य टीचर के भी 23 हजार पद खाली

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

प्रदेश के 7 हजार स्कूलों में प्रिंसिपल ही नहीं:सब्जेक्ट टीचर्स की सबसे ज्यादा कमी, सामान्य टीचर के भी 23 हजार पद खाली

बीकानेर

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए टीचर्स नहीं हैं। सब्जेक्ट टीचर्स की सबसे ज्यादा कमी है और सामान्य टीचर्स भी नहीं है। हालात इतने बदहाल है कि इन स्कूलों का निरीक्षण करने वाले अधिकारी तक विभाग के पास नहीं है। जुलाई महीने के रिक्त पदों की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के शिक्षा विभाग में करीब सवा लाख पद खाली पड़े हैं।

शिक्षा विभाग में कुल 35 तरह के पद है। इनमें एक भी ऐसा पद नहीं है, जिसमें कोई सीट रिक्त नहीं हो। स्कूलों में पढ़ाने के लिए टीचर्स की आवश्यकता है लेकिन उनकी ही सबसे ज्यादा कमी है। विभाग में इस समय सीनियर टीचर्स के 25 हजार 396 पद खाली पड़े हैं। राज्य में इस समय 91 हजार 54 पद सीनियर टीचर के हैं लेकिन इनमें 65 हजार 658 पद पर ही टीचर्स काम कर रहे हैं। ये सीनियर टीचर्स ही स्कूल में अलग-अलग विषय की पढ़ाई करवाते हैं। हिन्दी, इंग्लिश, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित के पद रिक्त होने से अधिकांश स्कूलों में इन विषयों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। इसके अलावा 23 हजार 280 पद सामान्य अध्यापक के रिक्त पड़े हैं। सामान्य शिक्षक के एक लाख तीन हजार 61 पद है। जिसमें 79 हजार 781 पद पर टीचर काम कर रहे हैं जबकि शेष पद खाली है।

प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल ही नहीं

राज्यभर के सात हजार स्कूल ऐसे हैं, जिसके बेहतर संचालन के लिए प्रिंसिपल तक नहीं है। राज्य में प्रिंसिपल के सात हजार 90 पद खाली पड़े हैं। इसके साथ ही वाइस प्रिंसिपल के 12 हजार पद एक जनवरी को खाली थे। हाल ही में पदोन्नति के बाद ये पद भरे गए हैं लेकिन इसके बाद भी बड़ी संख्या में पद रिक्त है।

अधिकारी बिना निरीक्षण कैसे?

राज्य के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने, वहां पदों की स्थिति देखने के लिए अधिकारियों की आवश्यकता होती है लेकिन हालात ये है कि अधिकारियों के पद भी खाली है। वर्तमान में संयुक्त निदेशक के नौ, उप निदेशक के दस, जिला शिक्षा अधिकारी के 24, प्राचार्य के 7090 पद खाली हैं।

सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लेक्चरर नहीं

राज्य के सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के लेक्चरर नहीं है। वर्तमान में लेक्चरर के 55 हजार 17 पद स्वीकृत है लेकिन इनमें 42 हजार 171 पद पर ही लेक्चरर काम कर रहे हैं। ऐसे में 12 हजार पद खाली है।

कर्मचारी भी नहीं है

विभाग में कर्मचारियों के पद भी खाली है। वर्तमान में कनिष्ठ सहायक के करीब साढ़े चार हजार पद खाली है। अभी कनिष्ठ सहायक के बारह हजार पद स्वीकृत है लेकिन साढ़े सात हजार ही काम कर रहे हैं। इसी तरह स्कूलों में सहायक कर्मचारियों के भी 22 हजार 368 पद खाली पड़े हैं।

पद नामस्वीकृतकार्यरतरिक्त
संयुक्त निदेशक1459
उप निदेशक211110
जिला शिक्षा अधिकारी442024
प्रिंसिपल17938108487090
वाइस प्रिंसिपल1242438312041
कोच402614
लेक्चरर फिजिकल26122041
सीनियर टीचर910546565825396
सीनियर फिजिकल टीचर405021151935
जनरल टीचर1030617978123280
फिजिकल टीचर1150510701804
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!