श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ
श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनाक 18.11.2024 को तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन सत्र के अवसर पर मुख्य अतिथि सी.ए. माणक चंद कोचर (सचिन श्री जैन पाठशाला सभा एवं संबंधित संस्थाओं) उपस्थित थे। अतिथियों ने मा सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ. बदना शुक्ला एवं डॉ. सतपाल मेहरा ने बताया कि आज प्रथम दिवस पर भाषण प्रतियोगिता, एकल नृत्य प्रतियोगिता, समूह नृत्य प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेन्द्र चौधरी ने कहा अध्ययन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसी गतिविधिया महाविद्यालय में समय-समय पर आयोजित होते रहना चाहिए। इनसे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह झाझडिया ने विद्यार्थियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन की सराहना की तथा उन्हें भविष्य में और आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।
मुख्य अतिथि श्रीमान माणक चंद कोचर ने कहा सांस्कृतिक गतिविधियां छात्र की
आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ाती है एवं उनके व्यक्तित्व का विकास करती है। इन कार्यक्रमों में भाग लेने को लिए समय-समय पर विधार्थियों को मंच हासिल होते हैं। इन अवसरों को कभी गंवाना नहीं चाहिए। मीडिया सह प्रभारी डॉ. सारिका रंगा ने बताया भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इन्द्रजीत सिंह द्वितीय स्थान राहुल अग्रवाल एवं तृतीय स्थान दिव्या मारु ने प्राप्त किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता प्रथम स्थान इन्द्रजीत सिंह, द्वितीय स्थान रक्षा मूंधरा एवं तृतीय स्थान आकाशा गहलोत ने प्राप्त किया। समूह नृत्य प्रतियोगिता प्रथम स्थान इन्द्रजीत सिंह ग्रुप. द्वितीय स्थान कल्पना एवं आकाक्षा ग्रुप एवं तृतीय स्थान कशिश एवं अमिषा भाटी ग्रुप ने प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्य खत्री, द्वितीय स्थान अश्वनी एवं तृतीय स्थान रक्षा सूधरा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सतपाल मेहरा ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
Add Comment