DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

जम्मू-कश्मीर के डोडा में तीन आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी:एक जवान घायल; 11-12 जून को हुए दो हमलों के बाद से जारी है सर्च ऑपरेशन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जम्मू-कश्मीर के डोडा में तीन आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी:एक जवान घायल; 11-12 जून को हुए दो हमलों के बाद से जारी है सर्च ऑपरेशन

डोडा

गंडोह इलाके के सिनू पंचायत के गांव में एनकाउंटर जारी है। - Dainik Bhaskar

गंडोह इलाके के सिनू पंचायत के गांव में एनकाउंटर जारी है।

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गंडोह इलाके में बुधवार (26 जून) को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। सुबह 2-3 आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था, जिसके बाद सुबह 9.50 बजे एनकाउंटर शुरू हुआ।

इस एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर पुलिस में तैनात स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप का जवान भी घायल हुआ है। आशिक हुसैन नाम के इस जवान को डोडा के सरकारी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां डॉक्टरों ने बताया है कि उनके दाहिने पैर में गोली लगी है।

अधिकारियों ने बताया कि 11 और 12 जून को डोडा में दोहरा आतंकवादी हमला हुआ था। इसके बाद से सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। आज सुबह 2-3 आतंकियों के सिनू पंचायत के गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसी दौरान ढोक (मिट्टी से बना घर) से आतंकियों ने टीम पर गोलीबारी की।

इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशज जारी है। पूरे इलाके पर ड्रोन और हेलीकॉप्टर के जरिए नजर रखी जा रही है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि राजौरी जिले के चिंगस इलाके के पिंड गांव से मंगलवार शाम चीनी ग्रेनेड बरामद किया गया था।

सुरक्षाबलों के ऑपरेशन की तस्वीरें…

जम्मू-कश्मीर पुलिस में तैनात स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप के जवान आशिक हुसैन के पैर में गोली लगी है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस में तैनात स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप के जवान आशिक हुसैन के पैर में गोली लगी है।

एनकाउंटर में मारे गए एक आतंकी का शव सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया है।

एनकाउंटर में मारे गए एक आतंकी का शव सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया है।

ड्रोन के जरिए आतंकियों पर नजर रखी जा रही है।

ड्रोन के जरिए आतंकियों पर नजर रखी जा रही है।

बुधवार सुबह 9.50 बजे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हुआ।

बुधवार सुबह 9.50 बजे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हुआ।

दो दिन में हुए थे दो हमले, 7 सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे
11 जून को चत्तरगल्ला में सेना-पुलिस की चौकी पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 6 सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे। इसके बाद 12 जून को गंडोह के कोटा टॉप पर आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था।

इसके बाद से ही इलाके में घुसपैठ करने वाले चार आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। सभी पर 5-5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।

उरी में 22 जून को 2 आतंकी मारे गए थे

गोहलन में घुसपैठ रोकने के लिए सुरक्षाबलों के ऑपरेशन की तस्वीर।

गोहलन में घुसपैठ रोकने के लिए सुरक्षाबलों के ऑपरेशन की तस्वीर।

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में 22 जून को सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया था। घटना गोहलन इलाके में हुई। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक समूह को उरी के गोहलन इलाके में घुसपैठ करते हुए देखा। सुरक्षाबलों ने उन्हें रुकने को कहा और उनकी घुसपैठ को नाकाम किया।

इससे पहले 19 जून को जम्मू-कश्मीर के बारामूला के हादीपोरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर हुआ था, जिसमें दो आतंकी मारे गए, जबकि स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप का एक जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हुए थे

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में LeT कमांडर ढेर हुआ था
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में 17 जून की सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकी LeT कमांडर उमर अकबर लोन उर्फ जाफर को मार गिराया था। वो पट्टन का रहने वाला था। अरागाम के जंगलों में 16 जून को फायरिंग की आवाज सुनाई दी थी। इसके बाद सेना और पुलिस ने सर्चिंग की थी। अगली सुबह तलाशी तेज की गई तो आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी। ड्रोन फुटेज में मारे गए आतंकी जाफर का शव जंगल में पड़ा नजर आया था।

अरागाम के जंगलों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया।

अरागाम के जंगलों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया।

पुंछ-राजौरी में 35-40 विदेशी आतंकवादी एक्टिव होने की खबर
जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी में 35 से 40 विदेशी आतंकवादी एक्टिव हैं। न्यूज एजेंसी ANI ने यह खुफिया जानकारी सूत्रों के हवाले से दी है। ANI के मुताबिक, ये आतंकी दोबारा से घाटी में आतकंवाद को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, इन्हें रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ।

हालांकि, एक प्रोग्राम के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है। इसी वजह से पड़ोसी देश हताश है। हालिया आतंकी घटनाएं दुश्मन की हताशा का संकेत हैं।

9 से 12 जून तक चार आतंकी घटनाओं के बारे में सिलसिलेवार पढ़ें…

तारीख: 12 जून, रात 8:20 बजे

स्थान: डोडा, जम्मू

क्या हुआ: डोडा के गंडोह में कोटा टॉप में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के कॉन्स्टेबल फरीद अहमद जख्मी हो गए। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज डोडा में भर्ती कराया गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

डोडा में हुए एनकाउंटर में SOG कॉन्स्टेबल फरीद अहमद जख्मी हुए थे

डोडा में हुए एनकाउंटर में SOG कॉन्स्टेबल फरीद अहमद जख्मी हुए थे

तारीख: 11 जून, रात 1-2 बजे

स्थान: डोडा, जम्मू

क्या हुआ: आतंकियों ने डोडा के भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की जॉइंट चेकपोस्ट पर फायरिंग की। 5 जवान और एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स (जेईएम/जैश) ने ली है।

डोडा पुलिस ने भद्रवाह, ठठरी, गंडोह में छिपे 4 आतंकियों का स्केच जारी किया था। हर आतंकी की जानकारी देने वालों को 5 लाख का इनाम देने का ऐलान किया गया था।

डोडा पुलिस ने भद्रवाह, ठठरी, गंडोह में छिपे 4 आतंकियों का स्केच जारी किया था। हर आतंकी की जानकारी देने वालों को 5 लाख का इनाम देने का ऐलान किया गया था।

तारीख: 11 जून, देर शाम 8 बजे

स्थान: कठुआ, जम्मू

क्या हुआ: पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हीरानगर के सैदा सुखल गांव में दो आतंकियों ने घरों का दरवाजा खटखटाकर पानी मांगा। ग्रामीणों को शक हुआ तो दरवाजे बंद कर शोर मचाया। आतंकियों ने फायरिंग की। एक ग्रामीण घायल हुआ। DIG और SSP पहुंचे तो एक आतंकी ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की। ग्रेनेड फेंकने के दौरान वह मारा गया।

12 जून को लगातार दूसरे दिन जारी मुठभेड़ में एक और आतंकी मारा गया। पुलिस ने आतंकी के पास से अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन बरामद की है। ऑपरेशन अभी भी जारी है, क्योंकि सुरक्षाबलों को एक और आतंकी के छिपे होने की आशंका है।

कठुआ ऑपरेशन के बाद आतंकियों से बरामद सामान दिखाते सुरक्षाकर्मी।

कठुआ ऑपरेशन के बाद आतंकियों से बरामद सामान दिखाते सुरक्षाकर्मी।

तारीख: 9 जून, शाम 6:15 बजे

स्थान: रियासी, जम्मू

क्या हुआ: मोदी सरकार के शपथ के दिन कंदा इलाके में शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर आतंकियों ने 25-30 राउंड फायरिंग की। इसमें ड्राइवर को गोली लगी। बस खाई में गिरी। 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 41 घायल हो गए। पुलिस ने संदिग्ध आतंकी का स्केच जारी किया। 20 लाख रुपए का इनाम रखा। 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सर्च ऑपरेशन जारी

रियासी में आतंकियों ने बस पर गोलीबारी की थी। ड्राइवर को गोली लगी। इसके बाद बस खाई में जा गिरी थी।

रियासी में आतंकियों ने बस पर गोलीबारी की थी। ड्राइवर को गोली लगी। इसके बाद बस खाई में जा गिरी थी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!