EDUCATION

इंग्लिश मीडियम टीचर बनने के लिए 40 मार्क्स लाने होंगे:प्रिंसिपल से ग्रेड थर्ड तक के टीचर्स कर सकेंगे अप्लाई, 3737 स्कूलों के लिए भर्तियां

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

इंग्लिश मीडियम टीचर बनने के लिए 40 मार्क्स लाने होंगे:प्रिंसिपल से ग्रेड थर्ड तक के टीचर्स कर सकेंगे अप्लाई, 3737 स्कूलों के लिए भर्तियां

बीकानेर

प्रदेश के 3737 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में खाली पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इसमें लिखित एग्जाम में 40 मार्क्स लाने होंगे, इसके बाद मेरिट के आधार पर सिलेक्शन होगा। इसके साथ ही सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से उनके जिले में रिक्त पदों की रिपोर्ट सौंपने को कहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी के अनुसार, सरकारी स्कूलों में कार्यरत प्रिंसिपल से ग्रेड थर्ड तक के टीचर्स इन स्कूलों में जाने के लिए अप्लाई कर सकेंगे। 15 जुलाई से 22 जुलाई तक शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन का लिंक जारी कर दिया जाएगा।

शिक्षा विभाग में पहले से कार्यरत 12 विभिन्न श्रेणियों के अध्यापक आवेदन कर सकते हैं।

शिक्षा विभाग में पहले से कार्यरत 12 विभिन्न श्रेणियों के अध्यापक आवेदन कर सकते हैं।

50 जिलों से मांगे आवेदन

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसमें 12 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके साथ ही 50 जिलों में प्रिंसिपल, लेक्चरर, विभिन्न विषयों के सीनियर टीचर्स, सीनियर पीटीआई, लाइब्रेरियन ग्रेड सेकेंड, सीनियर लैब असिस्टेंट, लेवल वन और टू के टीचर, ग्रेड थर्ड पीटीआई, कम्प्यूटर टीचर, इंस्ट्रक्टर, लाइब्रेरियन ग्रेड थर्ड और लैब असिस्टेंट के खाली पदों को भरा जाएगा। जो टीचर पहले से शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं, उनको ही इन पदों पर आवेदन का अवसर मिलेगा। हालांकि, नव नियुक्त टीचर्स को लेकर आदेश में स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी से मांगी खाली पदों की डिटेल

वहीं खाली पदों के लिए माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक रमेश हर्ष ने बताया कि राज्य भर में रिक्त पदों की जानकारी ली जा रही है। इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। इसमें उनके जिले में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में खाली पदों की संख्या को लेकर जानकारी दी जाएगी। हमारा प्रयास रहेगा कि सभी रिक्त पदों को भर दिया जाए।

बता दें कि लिखित एग्जाम के बाद मेरिट के आधार पर ही इन पदों को भरा जाएगा। इसमें 40 से ज्यादा मार्क्स लाने वाले टीचर्स की काउंसिलिंग के बाद पोस्टिंग दी जाएगी। बता दें कि यह अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के जरिए टीचर्स को गृह जिले में ट्रांसफर का अवसर भी मिल रहा है।

पंद्रह जुलाई से कर सकेंगे आवेदन

  • सरकारी विद्यालय से महात्मा गांधी स्कूल में जाना चाहते हैं, उन्हें 15 जुलाई से आवेदन करना होगा।
  • 22 जुलाई रात 12 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए शाला दर्पण पोर्टल पर लिंक दिया जाएगा।
टीचर्स को इन आदेशों के बाद अपने गृह जिले में पोस्टिंग पाने का अवसर भी मिल गया है। (प्रतीकात्मक फोटो)

टीचर्स को इन आदेशों के बाद अपने गृह जिले में पोस्टिंग पाने का अवसर भी मिल गया है। (प्रतीकात्मक फोटो)

कौन कहां कर सकता है

  • प्रिंसिपल पद के लिए कोई भी प्रिंसिपल किसी भी जिले के लिए आवेदन कर सकता है।
  • सभी पचास जिलों में उनके लिए पद उपलब्ध है।
  • सीनियर टीचर, सीनियर लाइब्रेरियन, सीनियर कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर और इनके समकक्ष पदों के लिए एक मंडल के सभी जिलों में आवेदन किया जा सकता है।
  • वहीं ग्रेड थर्ड टीचर्स और इसके समकक्ष पद के लिए राज्य के किन्हीं भी 5 जिलों में आवेदन कर सकते हैं।

गृह जिले में जाने का अवसर

जो टीचर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाने की योग्यता रखते हैं, उन्हें अपने गृह जिले में जाने का अवसर मिल गया है। ऐसे टीचर्स अपने गृह जिले को प्रथम वरीयता और अन्य निकटवर्ती जिलों को दूसरी से पांचवीं तक की वरीयता देते हुए आवेदन कर सकते हैं। पिछली बार जब सरकार ने महात्मा गांधी स्कूल के पद इसी तर्ज पर भरे तो बड़ी संख्या में टीचर्स अपने गृह जिलों में पहुंच गए थे।

प्रोबेशन पीरियड वाले टीचर्स आवेदन कर सकेंगे या नहीं? इस बारे में आदेश में कुछ भी नहीं कहा गया है। आमतौर पर प्रोबेशन पीरियड में ही टीचर्स को दूरस्थ जिलों में रहना पड़ता है। अगर चयन होता है तो वो टीचर्स भी अपने गृह जिलों में आ सकते हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!