ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE

प्रेमी के साथ मिलकर गंडासे से सहेली के टुकड़े-टुकड़े किए:सिर और धड़ 250 किलोमीटर की दूरी में फेंके; लिव-इन में रहने को करती थी मना

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

प्रेमी के साथ मिलकर गंडासे से सहेली के टुकड़े-टुकड़े किए:सिर और धड़ 250 किलोमीटर की दूरी में फेंके; लिव-इन में रहने को करती थी मना

बीकानेर

प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने अपनी ही सहेली के गंडासे से टुकड़े-टुकड़े कर दिए। प्रेमी-प्रेमिका ने बॉडी के टुकड़ों को भी करीब 250 किलोमीटर में फेंक दिए। पुलिस ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए युवक और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया।

बीकानेर SP तेजस्वनी गौतम ने बताया- हत्या के आरोप में विकास मान (37) निवासी जोधपुर और उसकी प्रेमिका संगीता (35) निवासी हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया है। दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में रहते थे। संगीता ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सहेली मुस्कान (34) निवासी पाली की हत्या की थी। मुस्कान मूल रूप से नागपुर की रहने वाली थी।

एसपी ने बताया- 15 जून को बीकानेर में जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में घड़सीसर के पास स्थित अंडरपास से कुछ आगे कचरे के ढेर में महिला का सिर कटा शव मिला था। शव 2 से 3 दिन पुराना था। महिला की पहचान पाली की रहने वाली मुस्कान के रूप में हुई थी। मामले की जांच करते हुए विकास और संगीता तक पहुंचे। पूछताछ करने पर दोनों ने हत्या करना कबूल किया।

हत्या मामले में प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुस्कान दोनों के साथ ही रहती थी।

हत्या मामले में प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुस्कान दोनों के साथ ही रहती थी।

लिव-इन में रहने से मना किया तो बनाया मर्डर का प्लान
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि संगीता हनुमानगढ़ से जोधपुर गई थी। यहां उसकी मुलाकात मुस्कान से हो गई थी। दोनों अच्छी सहेली बन गई थी। संगीता ने उसे बताया कि वह जोधपुर में विकास नाम के लड़के के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहती है। इसके बाद तीनों का मिलना-जुलना होता रहा।

इस बीच मुस्कान ने संगीता को विकास के साथ लिव-इन में नहीं रहने के लिए कहा। वह संगीता को लगातार मना करती रही। इसके बाद भी उसने विकास को नहीं छोड़ा। मुस्कान के बर्ताव से दोनों उससे नाराज रहने लगे। इसके बाद दोनों ने मुस्कान की हत्या का प्लान बनाया

कार में गला घोंटकर मारा, फिर बॉडी के टुकड़े किए
प्लानिंग के तहत प्रेमी-प्रेमिका मुस्कान को घर बदलने के बहाने कार में साथ लेकर गए। कार में ही विकास ने मुस्कान का गला घोंट दिया। हत्या के बाद कार से शव को जोधपुर बाइपास होते हुए बीकानेर के घड़सीसर लेकर आए। यहां गंडासे से उसके हाथ और सिर काट दिया। सिर और हाथ अपने साथ ले गए और बाकी का हिस्सा बीकानेर में ही फेंक दिया। इसके बाद दोनों जोधपुर आ गए और सिर व हाथ पांचबत्ती नाले के पास फेंक दिया।

जोधपुर में शुक्रवार सुबह पुलिस को नाले में महिला का सिर और दोनों हाथ मिले थे।

जोधपुर में शुक्रवार सुबह पुलिस को नाले में महिला का सिर और दोनों हाथ मिले थे।

टैटू के कारण दोनों हाथ काट दिए थे
पूछताछ में आरोपियों ने दोनों हाथ काटने का कारण बताया। उन्होंने कहा कि मुस्कान के दोनों हाथ में टैटू बने हुए थे। एक हाथ में बाजू तक टैटू था, इस कारण पूरा हाथ काट दिया। दूसरे हाथ में कोहनी तक टैटू था, इसलिए उसे कोहनी तक काट दिया। टैटू के कारण पहचान का डर था।

जोधपुर में नाले में मिला था सिर
बीकानेर से प्रशिक्षु आईपीएस रमेश पुलिस की टीम के साथ दोनों आरोपियों को लेकर आज सुबह करीब दस बजे जोधपुर पहुंचे थे। आरोपियों की निशानदेही पर पांच बत्ती इलाके में नाले में सर्च अभियान चलाया गया था। इस दौरान कट्‌टे में मुस्कान का सिर और दोनों हाथ मिले थे। इसके बाद टीम बीकानेर रवाना हो गई थी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!