NATIONAL NEWS

Tonk: गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों की गाड़ी को कंटेनर ने मारी टक्कर, महिला पुलिसकर्मी की मौके पर हुई दर्दनाक मौत; 2 घायल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


टोंक: जिले के सदर थाना क्षेत्र के एनएच 12 पर बमोर पुलिया के पास एक अनियंत्रित कंटेनर ने पुलिसकर्मियों को कुचल दिया. हादसे में महिला पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे में पुलिस के वाहन में सवार दो पुलिस कॉन्स्टेबल गम्भीर रूप से घायल हो गए. दोनों पुलिसकर्मी सदर थाने में तैनात थे. हादसे के बाद टोंक पुलिस में शोक की लहर छा गई. SP ओम प्रकाश, ASP सुभाष मिश्रा और CO चन्द्रसिंह रावत ने घटनाक्रम की जानकारी ली है.
मृतक महिला पुलिसकर्मी का पैतृक कडीला गांव में राजकीय सम्मान से अन्तिम संस्कार होगा. SP ओम प्रकाश के निर्देशन में ASP सुभाष मिश्रा, CO चन्द्रसिंह रावत ने पार्थिव देह टोंक से रवाना की है. मिली जानकारी के अनुसार टोंक सदर थाना पुलिस के जवान इलाके में पुलिस के ही वाहन में सवार होकर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान एक तेज़ रफ़्तार वाहन ने उनकी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया.
पुलिस के आला अधिकारी पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल में जुटे:
हादसे में पुलिस वाहन में सवार महिला पुलिस कॉन्स्टेबल सुमन की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बिंटू चौधरी सहित सदर थाना पुलिस के दो कॉन्स्टेबल भी हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल में जुट गए हैं.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!