डॉक्टर के घर की टंकी में मिलाया जहरीला केमिकल:बाथरूम में हाथ धोने पर हुई जलन; अस्पताल में भर्ती बेटी के साथ थे पति-पत्नी
दौसा में छत पर रखी टंकी में एसिड मिलाने का मामला सामने आया है। इसका पता चलने के बाद परिवार सहमा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। मामला शहर के भांकरी रोड के पास का है।
वेटनरी डॉक्टर गिरीश कुमार ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी में उनका दो मंजिला मकान है। वह यहां अपनी पांच साल की बेटी और पत्नी के साथ रहते हैं। तीन दिन पहले अचानक उनकी बेटी की तबीयत खराब हो गई। जिसे 12 मई को शहर के कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इस दौरान वह पत्नी के साथ अस्पताल में ही रहे। सोमवार रात डॉक्टरों ने बेटी को डिस्चार्ज कर दिया। उसे लेकर वह 14 मई को सुबह घर चले आए।
टंकी में मिलाया गया जहरीला केमिकल ।
बाथरूम में हाथ धोने पर हुई जलन
घर आने के बाद उन्होंने बाथरूम में हाथ धोए। हाथ धोते ही जलन होने लगी। ऐसे में उन्होंने छत पर रखी टंकी को देखा। इस दौरान उन्हें पता चला कि पानी कोई जहरीला केमिकल मिला हुआ है। साथ ही पानी से बदबू भी आ रही थी। टंकी के पास बिना स्टीकर की तीन बोतलें मिली हैं। जिनमें केमिकल लाया गया है।
तीन बोतलें मिली, सीसीटीवी कैमरों पर चिपका दिया टेप
इसके बाद उन्होंने छत पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा। जिनके तार कटे हुए मिले और कैमरों पर टेप चिपका हुआ था। बिजली की लाइन भी कटी हुई मिली।
यह बात उन्होंने अपने परिवार के अन्य लोगों को बताई। जिससे हड़कंप मच गया। डॉक्टर के मकान से कुछ दूरी पर उनके भाई का मकान भी है। उन्होंने और उनके भाई ने पुलिस को सुचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोतलों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी कैमरे की काटी गई वायर।
पूरी तरह से बंद है मकान
डॉक्टर का कहना है कि मकान पूरी तरह से बंद है। मकान सीढ़ियां भी घर के अंदर ही है। मकान के एक तरफ खाली प्लाट पड़ा हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ एक अन्य मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्हें शक है कि पड़ोसी की छत से कोई उनके मकान की छत पर आया होगा।
मकान की छत व टंकी।
डॉक्टर की मां रहती हैं साथ
डॉक्टर के घर पर उनकी मां साथ रहती हैं। लेकिन उस दिन वह अपने बड़े बेटे के घर चली गई थीं। उनके भाई का मकान भी उनके कॉलोनी के पीछे वाली कॉलोनी में है।
सबूत जुटा रहे, जल्द खुलासा करेंगे
सदर थाना इंचार्ज सोहनलाल ने बताया कि टंकी के पास मिली केमिकल की तीनों बोतले कब्जे में ली हैं। ऐसे में अब जांच के बाद ही साफ होगा। मौके पर मिली बोतलों में कौन सा केमिकल था। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं ताकि बदमाशों तक पहुंचा जा सके। जल्द खुलासा किया जाएगा।
Add Comment