NATIONAL NEWS

UIT ने फिर चलाई JCB मशीन:इस बार व्यापार नगर में पंद्रह प्लाट्स पर हुए अतिक्रमण हटाये, लाखों की सम्पति मुक्त कराई

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

UIT ने फिर चलाई JCB मशीन:इस बार व्यापार नगर में पंद्रह प्लाट्स पर हुए अतिक्रमण हटाये, लाखों की सम्पति मुक्त कराई

बीकानेर नगर विकास न्यास एक बार फिर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है। पिछले दिनों एक बड़ी कार्रवाई के बाद अब व्यापार नगर योजना में कब्जाधारियों पर कार्रवाई की जा रही है। न्यास सचिव मुकेश बारहठ के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के कब्जाधारियों में खलबली मच गई है।

यूआईटी के दल ने शुक्रवार सुबह व्यापार नगर योजना में 15 भूखंडों से हटवाया। न्यास की व्यापार नगर योजना में कुल 15 भूखंडों पर बदमाशों ने अवैध कमरे, दीवार आदि बनाकर अतिक्रमण कर रखे थे। इन्हें तुरंत हटवाने के आदेश जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने दिए थे। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई। सचिव मुकेश बारहठ ने बताया कि भूखंड संख्या सी 109 से सी 115 तक तथा सी 65 से सी 67 तक तथा सी 70 से 72 तक तथा सी 78 भूखंड सहित कुल 15 भूखंडों से अवैध कब्जा था। यहां लोगों ने अवैध रूप से निर्माण कर लिया। कब्जे के प्लॉट पर लोग रहने लगे थे। ऐसे में इन सब को हटवाया गया। उन्होंने बताया कि नगर विकास न्यास के तहसीलदार सनी भांभू के नेतृत्व में बनाए गए दल में कनिष्ठ अभियंता श्रवण कुमार , विनीत शीलू रामजस पूनिया, राजेंद्र सारण द्वारा यह कार्रवाई की गई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!