केंद्रीय मंत्री ने बीकानेर आकर किया योग:भारत-पाक सीमा पर जवानों ने किया योगासन, स्कूल और पार्कों में भी हुआ प्रोग्राम
बीकानेर
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर के रेलवे स्टेशन पर बने हॉल में योग का आसन करते हुए।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को बीकानेर में जगह-जगह योग का आयोजन किया गया। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार बीकानेर आए स्थानीय सांसद अर्जुनराम मेघवाल सुबह सीधे रेलवे स्टेशन पर योग करने पहुंचे। सेना और बीएसएफ के साथ स्थानीय पुलिस ने भी योग के विभिन्न आसन किए।
रेलवे स्टेशन पर जब सभी योग कर रहे थे तो बीकानेर नगर निगम की मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित कुछ ही देर में थक गई। वो सिर्फ सुनती रही, योग नहीं किया।
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सुबह बीकानेर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर स्थित हॉल में मेघवाल ने एक योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके अलावा जिला प्रशासन और आयुर्वेद विभाग की ओर से रेलवे ग्राउंड में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ करीब एक हजार से ज्यादा लोगों ने योग किया।
ये नेताओं का योग है। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने जहां योग के सभी आसन किए, वहीं पास में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गैदर, राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त रामप्रताप सुथार, डिप्टी मेयर राजेंद्र गहलोत ने एक ही गद्दे पर योग कर डाला।
पुलिस लाइन में एसपी तेजस्वनी गौतम के आदेश पर पिछले दो दिन से योग की तैयारियां की जा रही थी। आज पुलिसकर्मियों ने भी योगासन किया। इसके अलावा सेना की ओर से केंट एरिया के अलावा भारत-पाक सीमा पर योग दिवस मनाया गया।
रेलवे स्टेशन पर योग कराने के लिए प्रशिक्षित युवतियों ने भी हिस्सा लिया।
स्कूलों और पार्कों में भी हुआ योग
सरकारी स्कूलों में इन दिनों अवकाश चल रहा है लेकिन योग दिवस पर स्कूल खुले। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने पिछले दिनों एक आदेश जारी करके सभी टीचर्स को ग्रीष्मावकाश के दौरान स्कूल से दूर होने पर अपने वर्तमान निवास के आस-पास किसी भी स्कूल में पहुंचकर योग करने के आदेश दिए थे।
योग गुरु दीपक शर्मा के नेतृत्व में भी बीकानेर में कई जगह योग शिविर हो रहा है। बीकानेर के वृद्धजन भ्रमण पथ के अलावा जवाहर पार्क में भी सुबह लोग योग शिविर में हिस्सा ले रहे हैं।
योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम रेलवे स्टेडियम में हुआ। जहां प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों ने योग किया।
रेलवे स्टेडियम में योग क्रियायें कराते युवा।
जिला कलेक्टर नमृता वृष्णि ने भी रेलवे ग्राउंड में योग के आसन किए।
बीकानेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश योग के आसन करते हुए।
रेलवे ग्राउंड में बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने पहुंचकर योग किया।
योग गुरु दीपक शर्मा के नेतृत्व में योग के आसन रेलवे ग्राउंड में करवाए गए।
Add Comment