WhatsApp कॉल के दौरान कोई नहीं कर पाएगा ट्रैक, आ रहा ये सबसे जरूरी फीचर
वॉट्सऐप ने एक नया फीचर पेश किया है जिससे कॉल करते समय आपकी लोकेशन ट्रैक नहीं होगी। यह फीचर प्राइवेसी को बढ़ाने के लिए एक्स्ट्रा लेयर सिक्योरिटी प्रदान करता है। आपको सेटिंग में जाकर इसे एक्टिवेट करना होगा। इससे आपका आईपी एड्रेस सुरक्षित रहेगा और कोई आपके साथ इसे शेयर नहीं कर पाएगा। यह फीचर पियर टू पियर कनेक्टिविटी के साथ आता है जिससे कॉल करने वाले दोनों पार्टियां आपके आईपी एड्रेस को नहीं देख सकती हैं।
वॉट्सऐप की तरफ से एक नया “प्रोटेक्ट आईपी एड्रेस इन कॉल” फीचर पेश किया गया है। इस फीचर के आने के बाद कोई आपकी लोकेशन को ट्रैक नहीं कर पाएगा। दरअसल अभी आईपी एड्रेस के जरिए कॉल करने वाले के लोकेशन को ट्रैस किया जा सकता था। लेकिन अब कॉलिंग के दौरान लोकशन की जानकारी नहीं मिलेगी। यह एक एक्स्ट्रा लेयर सिक्योरिटी फीचर है, जो मैसेजिंग या फिर कॉल रिसीव करने के दौरान एक्टिव होता है। ऐसे में जल्द यूजर्स को नया फीचर मिलेगा, जो यूजर्स अपने आईपी एड्रेस को हाइड कर पाएंगे।
किसी के साथ ना शेयर करें आईपी एड्रेस
मेटा इंजीनियर की मानें, तो नया फीचर कॉलिंग के दौरान आईपी एड्रेस को प्रोटेक्ट करेगा। इसके लिए आपको सेटिंग में बदलाव करना होगा। बाकी कॉलिंग फीचर की तरह वॉट्सऐप की ओर से पियर टू पियर कनेक्टिविटी ऑफर की जाती है। मतलब कॉल करने वाली दोनों पार्टियां एक दूसरे के आईपी एड्रेस को देख सकती हैं। बता दें कि किसी के कॉलिंग आईपी एड्रेस और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी हासिल करके यूजर की करेंट लोकेशन की जानकारी हासिल की जा सकती है। ऐसे में अच्छा होगा कि यूजर को किसी अनजान व्यक्ति के साथ आईपी एड्रेस और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी नहीं साझा करनी चाहिए।
WhatsApp AI Stickers अब खुद बनाएं अपनी पसंद के स्टीकर्स! देखें वीडियो
कैसे आईपी एड्रेस को करें हाइड
- सबसे पहले आपको लेटेस्ट वर्जन वाले वॉट्सऐप को डाउनलोड करना होगा।
- इसके लिए ऐप स्टोर या फिर गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इसके बाद वॉट्सऐप सेटिंग मेन्यू को ओपन करना होगा।
- इसके बाद प्राइवेसी ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- फिर पेज को स्क्रॉल डाउन करना होगा। फिर एडवांस्ड ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- फिर आपको प्रोटेक्ट आईपी एड्रेस पर टैप करना होगा।
- इसके बाद नए प्राइवेसी फीचर को इनेबल किया जा सकेगा।
Add Comment