
बीकानेर। राजकीय डूँगर महाविद्यालय, बीकानेर की अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. सोनू शिवा ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट कार्य और अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रभावशाली उपस्थिति से महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। हाल ही में उन्हें छठे अरावली अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में बतौर निर्णायक उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
यह प्रतिष्ठित फिल्म समारोह 5 एवं 6 अप्रैल 2025 को नई दिल्ली में आयोजित हुआ, जिसमें 16 देशों की 29 फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। यह आयोजन अलायन्स फ्रांसेस, फ्रांस के संयुक्त तत्त्वावधान में सम्पन्न हुआ। डॉ. सोनू शिवा की निर्णायक भूमिका ने न सिर्फ आयोजकों और प्रतिभागियों को प्रभावित किया, बल्कि भारतीय अकादमिक जगत की गरिमा को भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थापित किया।

डॉ. शिवा पहले से ही द हेग, नीदरलैंड्स में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भी निर्णायक मंडल की सदस्य के रूप में अपनी भूमिका निभा रही हैं, जो उनकी विशेषज्ञता और वैश्विक स्तर पर उनकी स्वीकृति को दर्शाता है।
राजकीय डूँगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “डॉ. सोनू शिवा की यह उपलब्धि न केवल महाविद्यालय बल्कि बीकानेर के लिए भी गौरव का विषय है। उनका यह सम्मान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।”
डॉ. शिवा की यह अंतरराष्ट्रीय पहचान, शिक्षा और सृजनात्मकता के संगम की मिसाल है। उनके इस सम्मान से महाविद्यालय में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
Add Comment