बीकानेर,11 अक्टूबर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबारी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाल विवाह रोकने के प्रति जागरूकता के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बालिकाओं को हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर भाग लेने और शिक्षा के साथ खेलकूद जैसी अन्य गतिविधियों में आगे आने के लिए प्रेरित किया गया। बालिकाओं को कन्याभ्रूण हत्या, बालश्रम जैसी कुरीतियों के प्रति जागरूक किया गया। बालश्रम, भिक्षावृति, पोक्सो आदि की जानकारी के साथ शपथ पत्र भरवाए गए। इस दौरान स्कूल के स्टाफ और बच्चों को बाल विवाह नहीं करने की शपथ दिलायी गई।
Add Comment