बीकानेर। रोटरी क्लब मरुधरा के अशीष कोठारी जी ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा इस International Day for Older Persons को अपना घर आश्रम में प्रभुजनों के साथ मनाने जा रहा है।
हमारे क्लब के सदस्य श्री गोविन्द बिन्नाणी जी के पारिवारिक सदस्य श्री संजीव जी पचीसिया निवासी अहमदाबाद की ओर से आगामी महीनो में सर्दी को देखते हुए प्रभुजनों को शीतकाल के लिए (240 नग) गरम थर्मोकोट( इनर) प्रदान किए जाएंगे। इस शुभ कार्य को बीकानेर के आदरणीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री दीपक कुमार शर्मा के कर कमलों द्वारा संपन्न किया गया
यह अवसर हमें हमारे समाज के वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर प्रदान करता है। उनका अनुभव और योगदान हमारे लिए अनमोल धरोहर है। आइए, हम सभी इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें और वृद्धजनों के प्रति अपने प्रेम और आदर और प्रेम प्रकट किया।
रोटरी क्लब मरुधरा की तरफ से चार्ट प्रेसिडेंट मनोज गुप्ता, डॉक्टर अंबुज गुप्ता, डॉक्टर विनय गर्ग, प्रेम जोशी ,अशीष कोठारी, शिवेंद्र दाधीच, अनीश अहमद, गोविंद बिनानी, आदि सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
Add Comment