अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘अनामिका महिला अस्तित्व जागृति फॉउंडेशन’ द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 1 मार्च से 15 मार्च तक ‘घरमालकिन अधिनियम’ बनाने की माँग के प्रति जनजागरण हेतु चलाया गया हस्ताक्षर अभियान सम्पन्न”
बीकानेर। ‘अनामिका महिला अस्तित्व जागृति फॉउंडेशन’ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मंजु गुप्ता कछावा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘अनामिका महिला अस्तित्व जागृति फॉउंडेशन’ द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 1 मार्च से 15 मार्च तक ‘घरमालकिन अधिनियम’ बनाने की माँग के प्रति जनजागरण हेतु चलाया गया हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था. महिलाओं को घरमालकिन कहा जाता है किन्तु विवाह के पश्चात महिला का पिता का घर तो छूट ही जाता है और पति के घर में भले ही उसे घरमालकिन कहा जाता है किन्तु घरेलू झगड़ों में कहा जाता है कि ‘हम जैसा चाहते हैं वैसा कर वैसी रह वरना यहाँ से निकल जा” इत्यादि.
इस हेतु 21 फरवरी को हमने दिल्ली जाकर अपने यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यालय में महिलाओं के ‘व्यक्तित्व और अस्तित्व’ को सुरक्षित करने के लिए “घरमालकिन अधिनियम” ब नाने हेतु निवेदन पत्र सौंपा है. हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस प्रकार महिलाओं को ‘तलाक तलाक तलाक’ के डर से कानून बनाकर मुक्ति दिलाई है उसी प्रकार अन्य सभी महिलाओं को भी ‘तुझे घर से निकाल देंगे’ अथवा ‘हम जैसे चाहें वैसी रह वरना यहाँ से निकल जा’ अथवा ‘हम जैसा कहें वैसा कर वरना यहाँ से निकल जा’ के डर से मुक्ति दिलाने हेतु हमारे निवेदन पर अवश्य ही विचार कर महिलाओं के व्यक्तित्व व अस्तित्व की सुरक्षा हेतु प्रभावशाली कानून बनाकर उनके द्वारा दिए गए महान संदेश “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” के अंतर्गत “बेटी को घर-मालकिन भी बनवाने” का युगांतरकारी महान परिवर्तन कर भारत को लैंगिक शोषण व असमानता से मुक्त करेंगे!!
इस अवसर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मंजु गुप्ता कछावा, राधा खत्री, शिप्रा शंकर, संगम रोहिल्ला, सपना बेरवाल, आशा पारीक, ललिता कालरा, रितु दुग्गल, सोनिका विजय, शशि गुप्ता, माया सोनी, आरती राजपूत, ऋतु दुग्गल, राशि बिहानी, शिल्पा कोचर, नीतू पारीक, प्रिया पँवार, प्रेमलता, मोना सक्सेना, चाँद शेखावत, सरस्वती भार्गव, पिंकी जैन, रेखा मोदी, अनु सुथार, शारदा नायक, मधु शर्मा, रितु राजवंशी, ऊषा अरोरा, भारती अरोरा, वीणा खड़गावत, मेघा खत्री उपस्थित रहीं.
Add Comment