NATIONAL NEWS

अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पाई अपना कमाल, मेकर्स को हो रहा इतने करोड़ का नुकसान, जानिए

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मुंबई: बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म  ‘सम्राट पृथ्वीराज’ बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पा रही है. भारत के जाने पहचाने प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के सपोर्ट से बनी इस फिल्म को काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है. कई जगह तो इस फिल्म के  दर्शक कम होने के कारण इस फिल्म के शोज कैंसिल भी करने पड़े.वैसे तो इस फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफोर्म पर रिलीज करने के लिए पहले ही मोटी रकम वसूल कर ली है, लेकिन इसके बावजूद भी रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है की मेकर्स को इस फिल्म से करीब 100 करोड़ से भी अधिक का नुकसान हो रहा है. अगर देखा जाए तो यह साल ही अक्षय कुमार के लिए कुछ खास नहीं रहा. इस साल के शुरू में ही यानी की होली के पास अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे आयी थी जोकी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, इसके बाद ही यह फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ आयी थी जिसकी मेकिंग में 250 करोड़ से भी ज्यादा की लागत आयी थी.इस फिल्म के फ्लॉप के का मुख्य कारण यही था की यह फिल्म रिलीज होने से पहले की काफी ज्यादा विवादों में घिर गई थी, तो वहीं दूसरा कारण यह भी था की अक्षय कुमार ने गुटखा का विज्ञापन किया था जिसकी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा आलोचना हुई थी. वैसे किसी भी फिल्म के प्रोफिट के लिए प्री-रिलीज बिजनेस भी काफी ज्यादा मायने रखता है. फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की अगर बात करें तो इस फिल्म ने ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स डील से करीब 120 करोड़ की कमाई की है. लेकिन इस फिल्म की मेकिंग में 250 करोड़ से भी ज्यादा की लागत आयी थी इसलिए यह आंकड़ा भी अक्षय कुमार की फिल्म की नैया पार नही लगा पा रहा है. इसलिए इस आंकड़े ने ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को सुपर फ्लॉप की कैटेगरी में लाकर खड़ा कर दिया है.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!