बीकानेर। अखिल भारतीय पुष्करणा युवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मीना आचार्य ने समस्त बीकानेर वासियों को अपने मन की बात के माध्यम से यह संदेश दिया है कि जिस तरह बीकानेर की जनता और देश प्रदेश की जनता ने कोरोना के इस महामारी को पिछले 2 सालों से जो भोग रहे हैं एक बार फिर संकट की घड़ी में आ गई है, पुनः हमें ऐसी परेशानियां ना भुगतनी पड़े। उन्होंने बीकानेर की जनता से आह्वान किया है कि जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई हो या एक डोज नहीं लगाई हो तो सभी व्यक्ति अपने अपने वैक्सीन की डोज लगवा लें ताकि इस बीमारी से बचा जा सके और प्रत्येक बीकानेर वासी से निवेदन है कि घर से बाहर निकलते वक्त यदि जरूरी काम हो तो ही निकले तथा मास्क हर समय अपने पास रखें ताकि हम इस महामारी से बच सकें ।उन्होंने अपने संदेश में कहा कि पिछले साल में हमने बहुत से अपनों को खोया है और जिसका नतीजा लापरवाही रही है इस लापरवाही को जितना हो सके हम दूर करें और अपने और अपने साथियों के परिवार के जीवन का ख्याल रखते हुए इस महामारी से बचने का जुगाड़ करते रहें। हमें आज भी यह बात याद रखनी पड़ेगी कि 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी, सोशल डिस्टेंस का भी हमें पूर्ण ध्यान रखना पड़ेगा यदि किसी को खांसी जुकाम हो तो अपने मुंह पर कपड़ा रखें और खासी करें ताकि हमारे कीटाणु दूसरे के शरीर में प्रवेश न कर सके । घर को हर समय साफ सुथरा रखें ताकि हम इस तीसरी वेव से बच सकें।उन्होंने कहा कि हमें ध्यान रखना पड़ेगा और इस महामारी को जिसने पिछले 2 साल से देश में उत्पात मचा के रखा है उसे खत्म करना पड़ेगा क्योंकि हमारा देश एक धार्मिक देश है,धार्मिक सहिष्णुता के मद्दे नजर हर समय अपने और अपने देशवासियों का पूर्णरूपेण ख्याल रखना होगा। तभी हम ऐसी महामारी से बच सकते हैं जिस तरह हमारे देश के प्रधानमंत्री जी माननीय नरेंद्र जी मोदी हमें बार-बार इस और इंगित करा रहे हैं कि आप जितना हो सके कम ही घर से बाहर निकले तथा मास्क हर समय अपने साथ रखें और प्रत्येक व्यक्ति से 2 गज की दूरी हर समय रखें हमारी प्रदेश की सरकार ने भी समय लेते हुए इस बार पूर्णरूपेण बंद कर रखे हैं विवाह समारोह में कम से कम व्यक्ति सहभागिता निभाकर अपने को और परिवारजनों को इस महामारी से बचाया जा सकता है किसी प्रकार की रैलियों में ना जाकर और अपने को दूरी बनाए रख सकते हैं इसकी स्कूलों में छोटे बच्चों को उनके माता-पिता की मर्जी के माध्यम से ही स्कूल भेजा जाए तथा बड़ी क्लास वाले बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग मास्क आदि के बारे में पूर्ण जानकारी देते हुए स्कूल और बुलाया तथा जंक फूड से जितना हो सके उतना दूरी बनाए रखें। उन्होंने बुजुर्गों से भी निवेदन किया कि वे आवश्यक अनुसार ही घर से निकले जितना हो सके घर के अंदर रहे क्योंकि बच्चों और बुजुर्गों में इस बीमारी ने ज्यादा हानि पहुंचाई है।
Add Comment