बीकानेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा ‘युवा संगम’ कार्यक्रम रखा गया। विभाग संयोजक मोहित जाजडा ने बताया जिसमें महानगर की सभी इकाइयों के कार्यकर्ताओं व विभिन्न महाविद्यालय के छात्रों ने भाग लिया।पुष्करणा स्टेडियम से लेकर मोहता चौक तक शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान एबीवीपी राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा उपस्थित रहे। मोहता चौक पर खुला मंच रखा गया। महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, महानगर मंत्री मेहुल शर्मा,खुशबू मारू,पूनम मेड़तिया, आदित्य व्यास, अभिलाष मेघवाल,राकेश गोदारा सहित विभिन्न वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण, खेल क्षेत्र में उभरता राष्ट्रीय शिक्षा नीति, युवाओं में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति आदि विषयों पर अपना पक्ष रखा। शोभायात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। छात्रों ने ‘छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति’ को चरितार्थ करते हुए संगठन के उद्घोष लगाते हुए, ध्वज लहराकर जोश के साथ राष्ट्रभक्ति गीतों की धुन के साथ शोभायात्रा पूर्ण की।अभाविप राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा ने कहा कि उच्च शिक्षा को सुधारने हेतु राज्य सरकार को यथाशीघ्र कठोर कदम उठाने चाहिए तथा छात्र संघ चुनाव को बहाल करके करके देश को अच्छे नेतृत्वकर्ता दिये जा सकते हैं ।बीकानेर के तकनीकी विश्वविद्यालय तथा पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति का पद लंबे समय से रिक्त होना उच्च शिक्षा में सरकार की उदासीनता को दर्शाता है। परिषद ने कृषि विश्वविद्यालय में भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधलेबाजी और कुलपति के भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर तथा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर में पिछले दिनों भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के द्वारा पकड़ी गई नगदी तथा विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने तथा एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार परीक्षाएं करवाने,परिणाम समय पर जारी करने, रिक्तियों को शीघ्र भरने, डूंगर महाविद्यालय तथा महारानी सुदर्शना महाविद्यालय को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के संगठक कॉलेज बनाने तथा कॉलेज, विश्वविद्यालय के परिसरों को शिक्षा के अनुकूल तथा विश्व स्तरीय बनाने को लेकर सरकार को यथाशीघ्र कदम उठाने की चेतावनी देते हुए विद्यार्थियों को संबोधित किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा ‘युवा संगम’ कार्यक्रम आयोजित..

Add Comment