बीकानेर।अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच
कीतासर- ग्रेड पे 3600 की एक सूत्रीय मांग लेकर बीकानेर से जयपुर पैदल मार्च आज सुबह करीब 10बजे पूरे जोश और उत्साह से कीतासर पंहुचा। अब तक करीब 90किलोमिटर की पैदल यात्रा आंदोलन हुआ है।
मार्च में मंच के प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य,प्रदेश संरक्षक मदनमोहन व्यास और प्रदेश उप संयोजक गिरजा शंकर लगातार जयपुर की और आगे बढ़ रहे हैं रास्ते में विभिन्न संगठनों एवं कर्मचारियों द्वारा भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है।
प्रेस और मीडिया द्वारा भी महत्वपूर्ण सहयोग दिये जाने पर उन्होंने हृदय से आभार व्यक्त किया है।
Add Comment