

अजमेर/जयपुर।अजमेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फर्जी परीक्षार्थी बनाकर परीक्षा दिलाने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार, बाड़मेर निवासी रंजन राजगुरु और, सीकर निवासी महेंद्र कुमार सैनी दोनों दलालों को किया गिरफ्तार, साथ ही प्रवीण मण्डा, अंकित यादव, प्रद्युमन सिंह, सांवरमल और 2 लड़कियों को किया गिरफ्तार, लड़कियों के एजेंट अनोज को भी किया गिरफ्तार, अजमेर पुलिस ने किया मामले का खुलासा
उधर खबर आ रही है कि लाखों स्टूडेंट के सपनों से किया गया खिलवाड़, जयपुर पुलिस ने किया परीक्षा पर बड़ा खुलासा, पुलिस ने माना नीट का पेपर हुआ था लीक, परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद ही बाजार में आ गया था पेपर, व्हाट्सएप के जरिये परीक्षा सेंटर से बाहर आया था पेपर, फिर आंसर-की तैयार कर भेजी प्रदेश में अलग अलग जगह, जयपुर से सीकर और फिर सीकर से पूरे राजस्थान में हुआ पेपर लीक, अब पुलिस ने पेपर लीक की रिपोर्ट NEET आयोजकों को भेजने की कही बात।
Add Comment