NATIONAL NEWS

अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया पर्यावरण दिवस के सन्दर्भ में” इंटरनेशनल वेबीनार – 2023 बैनर का ऑनलाइन विमोचन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर/ दिल्ली। अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश जी नाहर के सान्निध्य एवं अध्यक्षता में सत्र 2021-23 के अणुव्रत समितियों के माननीय अध्यक्ष, मंत्री, पदाधिकारी, कार्यकारिणी की नेशनल जूम मीटिंग का आयोजन किया गया । इस सुखद अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष , अणुव्रत अमृत महोत्सव के राष्ट्रीय संयोजक श्री संचय जैन पर्यावरण प्रभारी श्री प्रताप दुग्गड़ , महामंत्री श्री भीखम सुराणा, मीडिया प्रभारी पंकज दुधोरिया साक्षी बने। जूम मीटिंग में देशभर की अणुव्रत समितियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश जी नाहर ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा उनका मान-सम्मान तथा धन्यवाद व्यक्त किया।
अणुव्रत समितियों की इस नेशनल जूम मीटिंग के अवसर पर अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा अणुव्रत अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण जागरुकता प्रकल्प के तहत 4 जून 2023 को आयोजित- निर्धारित ” इंटरनेशनल वेबीनार 2023″ बैनर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश जी नाहर के कर- कमलो द्वारा रिलीज़ किया गया।
अणुव्रत विश्व भारती के प्रकल्प पर्यावरण जागरुकता अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका डॉ.नीलम जैन ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की परिकल्पना एवं योजना के अनुरूप ही “इंटरनेशनल वेबीनार- 2023” को रूप-स्वरूप दिया गया है। इस कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध पर्यावरणविद्, मोटिवेशनल गुरु, मुख्यवक्ता के रूप में जुड़ेंगे। इस्कॉन द्वारका मंदिर दिल्ली के वॉयस प्रेजीडेंट श्री अमोध लीला दास, स्वच्छ भारत मिशन (क्लीन इंडिया ड्राइव) के नेशनल एम्बेसडर डॉ. डी.पी. शर्मा आई एस बी के डायरेक्टर डीन, मोटिवेशनल स्पीकर डॉ.टी. के. जैन, निदेशक सी – 5 फाउंडेशन लंदन तथा यूथ एम्बेसडर फार यूथ डे नेटवर्क श्री विष्णु पीआर पर्यावरण विषय पर गहन चर्चा में भाग लेंगे तथा जिज्ञासु युवाओं के प्रश्नों के समाधान – उत्तर भी सुझायेंगे !
डॉ. नीलम जैन ने बताया “इंटरनेशनल वेबीनार 2023 ” में देशभर की अणुव्रत समितियां भी अपने-अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में रत हैं। इंटरनेशनल वेबीनार 2023 में सहयोगी संस्था बीकानेर डिसिप्लिनरी रिसर्च कंसोर्टियम के निदेशक डॉ. नरेंद्र भोजक ने बताया की अधाधिक शिक्षक व विधार्थी वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि पर्यावरण संदेश समाज तथा आमजन में गंभीरतापूर्वक पहुंच सके एवं जन-जागरण हो सके।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!