


बीकानेर। बोर्ड परीक्षाओं के चलते विद्यालयों में अन्य कक्षाओं की पढ़ाई सुचारू रूप से चले इसके लिए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा ने कोलायत ब्लॉक के अक्खासर गांव की स्कूलों का निरीक्षण किया। कक्षाओं में जाकर बच्चों के स्तर का आकलन किया तथा वर्क बुक चेक की। विभाग की विभिन्न योजनाओं को बच्चों की जानकारी दी गई । बालिका विद्यालय में शौचालय को तुरंत उपयोग में लाने के लिए कहा। प्रिंसिपल आयुष्मति तथा शिवकुमार जोशी को बच्चों के प्रति संवेदनशील रहकर शिक्षण कार्य करवाने के लिए कहा। मिड डे मील तथा कंप्यूटर कक्ष की जानकारी ली।
Add Comment