NATIONAL NEWS

अदबी उड़ान सातवां राष्ट्रीय सम्मान 2022 आयोजित: देश के नामी साहित्यकारों में हनुमानगढ़ के डॉ राजपाल वर्मा सम्मानित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


उदयपुर। अदबी उड़ान संस्था की ओर से दिये जानेवाले वार्षिक पुरस्कार एवं सम्मान समारोह उदयपुर में आयोजित किया गया।

संस्था अध्यक्ष खुर्शीद शेख खुर्शीद ने बताया कि बीकानेर की संगीता सेठी को अदबी उड़ान बहुआयामी पुरस्कार 5000रु. का दिया गया। अदबी उड़ान गजल साहित्यकार सम्मान डॉ. गणेश लाल गायकवाड बुलडाणा महाराष्ट्र को , गीत सम्मान प्रो.दिवाकर दिनेश ,गोधरा गुजरात , काव्य सम्मान इन्दु सिन्हा इन्दु रतलाम, बाल-साहित्य पुरस्कार डॉ. हुसैनी बोहरा उदयपुर, राजस्थानी भाषा पुरस्कार वीरेन्द्र सिंह लखावत सोजत सिटी।कहानी सम्मान भारती अंशुमान तिवारी जयपुर, नवोदित महिला सम्मान डा निर्मला शर्मा नीलोफर उदयपुर ,महिला सम्मान डॉ. मधु खण्डेलवाल अजमेर प्रत्येक को 1000 रु. का दिया गया।
शेख ने बताया कि अदबी उड़ान विशिष्ट साहित्यकार सम्मान में डॉ योगेश कुमार सिंहल योगी नाथद्वारा, डॉ. राजपाल वर्मा हनुमानगढ़ को सम्मानित किया गया । पुरस्कृत सम्मानित साहित्यकारों को सम्मान में शाल,पाग ,उपरणा, प्रशस्ति पत्र ,श्रीफल एवं सम्मान राशि भेंट की गई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!