रायबरेली। साहित्यकार सहयोग संगठन के कार्यालय में “अपने वरिष्ठ को समय दें” के अंतर्गत सम्मान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन डॉ नारायणी शुक्ला जी ने किया। मौका था नोयडा से पधारे आदरणीय श्री अशोक मधुप जी जिनका पूर्व में इस नगर से काफी गहरा संबंध था। इनका आदर सम्मान अंग वस्त्र मोमेंटो शाल माला फूल से किया गया ।आदरणीया श्रीमती डॉ गीता चौहान जी की अध्यक्षता और श्रीमती अनीता मौर्या के संचालन में गोष्ठी ने वन्दे भारत की गति पकड़ी लगभग 30साहित्यकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।शुरुवात के आधे समय तक संचालन अनीता मौर्या व् उसके बाद डॉ राधा शाक्य जी ने संचालन किया |आदरणीया गायत्री सिंह जी ,आदरणीया गीता चौहान जी आदरणीया हेमा पांडेय जी आदरणीया राधा शाक्य जी आदरणीया डॉ नारायणी शुक्ला जी आदरणीया प्रतीक्षा तिवारी जी आदरणीया मधु मोहिल जी आदरणीया जया राजपूत जी आदरणीया अर्चना चौहान जी आदरणीया सुनीता तिवारी जीआदरणीया कमलेश शुक्ल कीर्ति जी आदरणीया डॉ सुषमा सिंह सेंगर जीश्री सुरेश गुप्त राजहंस श्री राजेन्द्र तिवारी जी श्री सुरेंद्र गुप्त सीकर जी श्री रमेश आनंद आनंद जी श्री वंश गोपाल बंश जी श्री वर्मा जलज जी श्री हरि लाल मिलन जीश्री अशोक शास्त्री जी डॉ प्रदीप अवस्थी जी श्री अशोक बाजपेयी जी श्री राघवेंद्र भदौरिया जी श्री सुरेश साहनी जी श्री देवेन्द्र सफल जी डॉ अजीत शुक्ल जी डॉ विनोद त्रिपाठी जी और लुल्ल कानपुरी जी व रत्नेश सिंह ने अपने काव्य पाठ किये ।साहित्यकार सहयोग संगठन की संस्थापक व् संयोजक डॉ सुषमा सिंह जी ने आभार व्यक्त किया!
अंकिता वर्मा व् रीता तिवारी जी भी उपस्थित रहीं !
Add Comment