NATIONAL NEWS

अपने ही मालिक को लूटने की साजिश रची:आंखों में मिर्ची झोंकी, बेसबॉल और डंडों से पीटा; पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अपने ही मालिक को लूटने की साजिश रची:आंखों में मिर्ची झोंकी, बेसबॉल और डंडों से पीटा; पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा

बीकानेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में व्यापारी को लूटने का प्रयास करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। व्यापारी को लूटने की कोशिश करने वालों में एक बदमाश उसी व्यापारी की दुकान में पिछले दस साल से काम करता था। मंगलवार सुबह व्यापारी को लूटने की कोशिश की गई थी, लेकिन उसने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों का सामना किया और लूट नहीं होने दी।

व्यापारी के साथी की आंख में गिरा मिर्ची पाउडर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह दस बजे रामपुरिया हवेली के पास एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आए। जिसमें से दो लड़कों के पास बेसबॉल के डंडे व मिर्च पाउडर था। ये युवक पहले से ही दुकानदार मनोज कुमार के साथ लूट के इरादे से खड़े थे। जैसे ही मनोज आया तो एक युवक ने मिर्ची फेंकी जो गलती से मनोज कुमार की जगह उसके पीछे चल रहे शख्स अशोक माली की आंखों में गिर गई।

इसके बाद पीड़ित मनोज कुमार के ऊपर दोनों लड़कों ने बेसबॉल के डंडे से सिर व हाथ पर हमला किया। मनोज का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया व सिर में चोट लगी। मनोज कुमार से बैग छीनने की कोशिश की। मौके पर भीड़ इकट्ठा होने के कारण आरोपी बैग छीनने में असफल रहे और भाग गए। वारदात में उपयोग ली गई बिना नम्बरी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस व एक मोबाइल फोन घटनास्थल से जब्त कर लिया गया।

10 साल से कर रहा था दुकान पर काम

बदमाशों में शामिल एक आरोपी आमीर खां पिछले 10-12 वर्षों से मनोज की दुकान पर काम करता है। परिवादी से डेढ़ लाख रुपए एडवांस ले रखे थे। पुलिस ने मौके से मिली बाइक और मोबाइल के आधार पर पड़ताल शुरू की। इस दौरान पता चला कि घटना में शामिल आमीर खान रसीद, सद्दाम उर्फ सोनू, पूनम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इन चारों को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें आमीर खान पुत्र मंजूर अली उम्र 22 साल निवासी तेलियो की मस्जिद के पास, रसीद पुत्र साजीद उम्र 20 साल निवासी पेमासर पुलिस थाना बीछवाल, सद्दाम उर्फ सोनु पुत्र खलील खां उम्र 20 वर्ष निवासी मस्जिद के पास जामसर हाल किरायेदार फङ बाजार गैरसरियों का मोहल्लाव पूनम पुत्र सुन्दरलाल जाति सांसी उम्र 18 वर्ष निवासी पेमासर पुलिस थाना बीछवाल को गिरफ्तार किया गया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!