GENERAL NEWS

अब ट्रेफिककर्मी छाते लिए नजर आयेंगे ट्रेफिक पॉइंट पर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी एवं आईजी ओमप्रकाश ने उद्योग संघ की पहल की की सराहना
बीकानेर जिला उद्योग संघ भीषण गर्मी से नागरिकों को निजात दिलाने हेतु लगातार नए नए प्रकल्प अपना रहा है | इसी कड़ी में बीकानेर जिला उद्योग संघ तपती धूप में खड़े ट्रेफिक पुलिस के जवानों को धुप से बचाने के लिए छाते वितरित करेगा | इस प्रकल्प की शूरूआत बीकानेर जिला उद्योग संघ में संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी व पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान के कर कमलों से हुई | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि आईजी ओमप्रकाश पासवान की प्रेरणा से बीकानेर की तपती गर्मी में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने वाले ट्रेफिक के जवानों को गर्मी से थोड़ी राहत दिलवाने हेतु छातों का वितरण करवाया जाएगा | इस बार बीकानेर में गर्मी भी बहुत ज्यादा पड़ रही है और बीकानेर जिला उद्योग संघ अपने स्तर पर अनेक सेवा के प्रकल्प अपनाकर नागरिकों व पशु पक्षियों को राहत दिलवाने का प्रयास कर रहा है | संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ का यह अनूठा प्रकल्प निश्चय ही ट्रेफिककर्मियों को तपती गर्मी से निजात दिलवाने की दिशा में बेहतरीन कदम होगा और अन्यों के लिए प्रेरणादायी भी होगा | पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर नर सेवा नारायण सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका में रहा है | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने इस गर्मी के मौसम से नागरिकों के साथ साथ जीव जन्तुओं के लिए भी परोपकार के कार्य किये हैं और ये इनकी उदारता का अनूठा उदाहरण है | इस अवसर पर राजेश चूरा, शिव किशोर अग्रवाल, अर्जुन अवार्डी मगन सिंह राजवी, उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा, सतीश गोयल, पारस डागा, मांगीलाल सुथार आदि शामिल हुए |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!