अब भुगतान के लिये क्रेडिट कार्ड भी जुड़ेगा UPI से, RBI ने दी अनुमति
मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को क्रेडिट कार्ड (credit card) को यूपीआई (Unified Payment Interface) से जोड़ने की अनुमति दी. इस सुविधा से और लोग इस ऐप के जरिये भुगतान कर सकेंगे. फिलहाल यूपीआई उपयोगकर्ता के डेबिट कार्ड (Debit Card) के जरिये बचत या चालू खातों को जोड़कर भुगतान को सुगम बनाता है.
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘‘…क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने का प्रस्ताव है.’’ उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत आरबीआई प्रवर्तित भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा जारी रूपे क्रेडिट कार्ड से होगी. प्रणाली के विकास के साथ सुविधा उपलब्ध होगी.
दास ने कहा कि नई व्यवस्था से ग्राहकों को यूपीआई मंच के माध्यम से भुगतान करने के लिये अधिक विकल्प और सुविधा मिलने की उम्मीद है. यूपीआई देश में भुगतान का लोकप्रिय माध्यम बन गया है. इस मंच से करीब 26 करोड़ उपयोगकर्ता और पांच करोड़ कारोबारी जुड़े हैं.
मई महीने में इस मंच के जरिये 10.40 लाख करोड़ रुपये के 594.63 करोड़ लेन-देन हुए:
दास ने कहा कि मई महीने में इस मंच के जरिये 10.40 लाख करोड़ रुपये के 594.63 करोड़ लेन-देन हुए. उन्होंने कहा कि प्रीपेड भुगतान उत्पादों (पीपीआई) के उपयोग को व्यापक बनाने की सुविधा से भुगतान को लेकर पीपीआई की यूपीआई भुगतान प्रणाली तक पहुंच सुगम हुई है.
Add Comment