नॉर्थ जोनल काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेने आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौर पर कुछ देर में जयपुर पहुंचेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के मुख्यमंत्री और उप राज्यपाल भी शामिल होंगे। बैठक में राज्यों के लॉ एण्ड ऑर्डर के अलावा राज्यों के सीमा विवाद समेत अन्य मुद्दों पर अलग-अलग राज्यों के जनप्रतिनिधि अपनी-अपनी बात रखेंगे।
सुबह करीब 10.30 बजे अमित शाह जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। जहां से वे सीधे होटल रामबाग पैलेस जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ईस्टर्न राजस्थान नहर प्रोजेक्ट (ERCP) के अलावा भांखड़ा-व्यास मैनेजमेंट बोर्ड में राजस्थान को मैम्बर बनाने पर भी अपनी बात रख सकते है। ये बैठक करीब पौने तीन घंटे चलेगी, जिसमें राज्य राज्याें के करीब 60 से ज्यादा जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल होंगे। इसे देखते हुए जयपुर में आज कई जगह सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है।
आपको बता दें कि इस बैठक में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, पंजाब के सीएम भगवंत मान, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर राधाकृष्ण माथुर, जम्मू कश्मीर के LG मनोज सिन्हा, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना भी अपना वक्तव्य देंगे।
बीजेपी मुख्यालय जाएंगे शाह
काउंसिल की बैठक के बाद केन्द्रीय मंत्री शाह दोपहर 3 से शाम 5 बजे के बीच बीजेपी मुख्यालय में भी जाएंगे। यहां वे प्रदेश बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे। बैठक में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों से लेकर साल 2023 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर क्या तैयारियां पाटी स्तर पर हो रही है, इस बारे में चर्चा कर सकते है।
Add Comment