NATIONAL NEWS

अमृतपाल को छिपाता घूम रहा पक्का साथी पप्पलप्रीत गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


होशियारपुर। अमृतपाल सिंह का साथी और सलाहकार पप्पलप्रीत अरेस्ट हो गया है. दिल्ली और पंजाब पुलिस ने मिलकर उसे पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया है (Amritpal Singh close aide Pappalpreet Arrested). पप्पलप्रीत सिंह को अमृतपाल का मेन हैंडलर बताया जाता है. अमृतपाल भी उसे अपना मेंटर मानता है.खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के फरार होने के समय से ही पप्पलप्रीत साये की तरह उसके साथ था. वो दोनों लगातार अपनी लोकेशन बदलते थे. अलग-अलग जगहों से सामने आए सीसीटीवी में भी पप्पलप्रीत भगोड़े अमृतपाल के साथ दिखा था. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पप्पलप्रीत पंजाब में खालिस्तान का माहौल खड़ा करने के लिए ISI के सीधे संपर्क में है. वो राज्य में आतंकवाद फैलाने की साजिश में जुटा है. 
पप्पलप्रीत सिंह अमृतपाल का बेहद खास आदमी है. उसका ‘मेन कंट्रोलर’ है. इसके संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से भी बताए जाते हैं. कमलजीत ने बताया कि पप्पलप्रीत पत्रकार रहा है. अमृतपाल को उस पर इतना भरोसा है कि उसकी गतिविधियों के पीछे चलने वाला दिमाग पप्पल का ही रहता है. पंजाब पुलिस अमृतपाल को तो नहीं पकड़ पाई, लेकिन पप्पलप्रीत को उसने दबोच लिया है. मंगलवार को उसके ठिकाने पर रेड भी मारी थी.
कई सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बाइक से अमृतपाल को भगाने वाला शख्स पप्पलप्रीत ही था. दोनों बजाज प्लेटीना मोटरसाइकल पर दिखे थे. 
पुलिस सूत्रों ने बताया था कि फरवरी महीने में पप्पलप्रीत सिंह के समर्थकों की पुलिस से हिंसक झड़प हो गई थी. उसके बाद वो पुलिस के रडार पर आया. 17 मार्च को पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के सहयोगियों और समर्थकों की धरपकड़ शुरू की. दो दिन में 112 लोगों को धर लिया गया. फिर 18 मार्च को अमृतपाल अंडरग्राउंड हो गया. उस दिन सुबह उसे जालंधर के एक टोल बूथ के पास मारुति ब्रेजा कार में देखा गया था. उससे पहले वो मर्सडीज एसयूवी चला रहा था जो बाद में शाहकोट इलाके के एक गांव से बरामद हुई थी.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!