
जयपुर। अलवर प्रकरण पर राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है ।उन्होंने पत्र में लिखा है कि ‘पोक्सो एक्ट, 2012, IPC प्रावधानों के अंतर्गत हो ठोस कार्रवाई, त्वरित गति से अनुसंधान कर दरिन्दों के खिलाफ हो ठोस कार्रवाई, यह घटना कुछ वर्ष पूर्व दिल्ली में हुए निर्भयाकांड का दूसरा उदाहरण, कानून व्यवस्था की स्थिति काफी लाचार होने से अपराधियों के हौसले बुलंद, अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं, जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति, घटना को 5 दिन हो गए, महकमा मात्र CCTV फुटेजों को खंगाल रहा, अपराधी पुलिस की पहुंच से कोसों दूर, एसपी ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर बताया कि रेप की घटना नहीं हुई, इस प्रकार अचानक अलवर पुलिस अधीक्षक के बयान से ऐसा प्रतीत होता तथाकथित मेडिकल रिपोर्ट के बहाने पुलिस पर्दा डाल रही’













 
							 
							

Add Comment