अलवर में नाबालिग से गैंगरेप, आरोपी पकड़े:पिता की दवा लेने गई थी, कट्टा दिखा किडनैप किया, जबरदस्ती शराब पिलाई
पकड़े गए आरोपी।
अलवर में एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। इससे पहले नाबालिग को देसी कट्टा दिखाकर आरोपी किडनैप कर ले गए। मामला जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र के एक गांव का है। घटना के बाद 17 साल की नाबालिग पीड़िता की मां ने थाने में तीन युवकों के खिलाफ किडनैप और गैंग रेप का मामला दर्ज करवाया है। जांच अधिकारी DSP अशोक चौहान ने बताया कि आरोपी मनोज सैनी निवासी खेड़ली, केदार सैनी निवासी सौखर को सामूहिक दुष्कर्म में और होटल संचालक सौदान सैनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एक रेप का आरोपी निरुद्ध किया है।
पीड़िता की मां ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी नरेंद्र शर्मा उसकी बेटी को काफी दिनों से परेशान कर रहा था। 23 दिसंबर को बेटी बाजार में पिता के दवाई लेने गई थी। यहां रास्ते में नरेंद्र ने उसे धमकाया। इसके बाद 24 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे मैं अपने खेत पर काम करने गई थी। इस पर नरेंद्र ने कॉल कर बेटी को धमकाया और समूटी फाटक बुलाया। जहां कट्टा किडनैप कर कार में बैठाया। कार में मनोज सैनी और केदार सैनी भी मौजूद थे।
रास्ते में शराब ली, नाबालिग को जबर्दस्ती पिलाया
तीनों आरोपी उसकी बेटी को कार से खेड़ली मोड़ हाईवे की तरफ ले गए। रास्ते में तीनों ने शराब, सिगरेट और अन्य सामान खरीदा और खेड़ली मोड़ से निकलने के बाद तीनों ने कार में शराब पी। मां का आरोप है कि तीनों आरोपियों ने उसकी बेटी को जबरन शराब पिलाई और इसके बाद उसे एक होटल में ले गए। जहां तीनों ने गैंग रेप किया।
यहां से आरोपी नरेंद्र नाबालिग को अपने घर ले आया, जहां उसे बंद कर रखा। यहां भी उसके साथ गलत काम किया। आखिर बेटी मौका देख वहां से भागी और घर पहुंच कर पिता और भाई को आपबीती बताई। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Add Comment