NATIONAL NEWS

अलवर से किडनैप 3 मासूम भाइयों का दिल्ली में मर्डर:यमुना के किनारे मिले दो के शव, मां बोली- मकान मालिक के दोस्त ने की हत्या

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अलवर से किडनैप 3 मासूम भाइयों का दिल्ली में मर्डर:यमुना के किनारे मिले दो के शव, मां बोली- मकान मालिक के दोस्त ने की हत्या

अलवर के भिवाड़ी से किडनैप हुए 3 मासूम भाइयों का दिल्ली में मर्डर हो गया। इनमें से दो बच्चों के शव दिल्ली में यमुना नदी के किनारे मिले हैं। वहीं तीसरे की तलाश की जा रही है। बच्चे तीन दिन पहले घर से लापता हुए थे। मंगलवार को बच्चों की मां ने एसपी ऑफिस पर धरना भी दिया था।

मामला भिवाड़ी के यूआईटी एरिया के फेज-3 थाने का है। प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि भिवाड़ी की सांथलका की लेबर कॉलोनी में रहने वाले ज्ञान सिंह ने 15 अक्टूबर को बच्चों की गुमशुदगी की सूचना दी थी। पुलिस तीन दिन से बच्चों की तलाश कर रही थी। इस बीच परिवार ने अपने मकान मालिक और उसके दोस्त पर बच्चों के किडनैप का आराेप लगाया था।

सोमवार देर शाम पूछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। उनमें से 2 ने बच्चों के मर्डर की बात को कंफर्म किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस की टीम ने दिल्ली के महरौली में सर्च अभियान चलाया, जहां 2 बच्चों के शव मिल गए हैं। मंगलवार सुबह शवों की पहचान के लिए पुलिस बच्चों के मां-बाप को दिल्ली ले गई है।

इससे पहले सोमवार देर शाम तक बच्चों के पिता ज्ञान सिंह (35) पुत्र रजिया राम अपनी पत्नी उर्मिला (32) के साथ एसपी ऑफिस के सामने धरना देकर बैठे थे। वो रो-रोकर बच्चों को ढूंढ कर लाने की गुहार लगाते रहे।

कॉलोनी के युवक पर अगवा करने का शक
ज्ञान सिंह व उर्मिला मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं। बीते 5 साल से भिवाड़ी में रह रहे थे। दोनों के 6 बच्चे हैं, जिनमें से विपिन (12), अमन (10) और शिव (8) का मर्डर हो गया है। चाचा ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे तीनों बच्चे घर से गायब हुए थे। राधा कृष्ण ने बताया कि उन्हें पास में ही स्थित रामवीर कॉलोनी में रहने वाले विनोद पर बच्चों को अगवा करने का शक है। जिस दिन से बच्चे गायब हुए थे, उसी दिन से विनोद भी कॉलोनी में नजर नहीं आ रहा।

बच्चों के गायब होने के बाद से परिवार पुलिस से कार्रवाई की मांग करता रहा, लेकिन तीन दिन तक बच्चों की बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

बच्चों के गायब होने के बाद से परिवार पुलिस से कार्रवाई की मांग करता रहा, लेकिन तीन दिन तक बच्चों की बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

राधा कृष्ण ने कहा कि विनोद फोन पर भी बात नहीं कर रहा है। जानकारी के अनुसार बच्चों के पिता की अपने भाई के मकान मालिक से किराए के मकान को लेकर कहासुनी हो गई थी। परिवार को आरोप है कि इस पर मकान मालिक ने उनको धमकाते हुए भिवाड़ी से चले जाने की बात भी कही थी। विनोद और मकान मालिक में गहरी दोस्ती है। परिवार वाले बच्चों के गायब होने के पीछे दोनों का हाथ बता रहे हैं।

नोट: खबर लगातार अपडेट की जा रही है

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!