DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 6 स्टूडेंट्स गिरफ्तार, ISIS के लिए काम करने का आरोप

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 6 स्टूडेंट्स गिरफ्तार, ISIS के लिए काम करने का आरोप

AMU Students Arrested for working as ISIS Operative: बताया ​जा रहा है ​कि वे एसएएमयू की मीटिंग्स के जरिए एक-दूसरे से जुड़े हुए थे। 

Aligarh Muslim University students arrested for ISIS operative Working

Aligarh Muslim University students arrested for ISIS operative Working

AMU Students Arrested for working as ISIS Operative: उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने यूपी के विभिन्न हिस्सों से 6 संदिग्ध आईएसआईएस एजेंट्स को गिरफ्तार किया है। इन 6 में से चार की पहचान नावेद सिद्दीकी, रकीब इनाम, मोहम्मद नाजिम और मोहम्मद नोमान के रूप में की गई है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन स्टूडेंट्स ऑफ अलीगढ़ यूनिवर्सिटी (SAMU) से जुड़े हैं। बताया ​जा रहा है ​कि वे एसएएमयू की मीटिंग्स के जरिए एक-दूसरे से जुड़े हुए थे।

बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे

उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वाड के मुताबिक आरोपी देश में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। यूपी एटीएस द्वारा छह लोगों की गिरफ्तारी से अलीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्र संगठन के आतंकी नेटवर्क का खुलासा हुआ। उत्तर प्रदेश के एंटी टेरेरिज्म स्क्वाड ने दावा किया कि एसएएमयू की मीटिंग्स आईएसआईएस की नई भर्ती सेल बन गई हैं।

जांच एजेंसियों के रडार पर 

सूत्रों के मुताबिक, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र भी केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर हैं। पुणे इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) मॉड्यूल मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से गिरफ्तार किए गए शाहनवाज और रिजवान से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि एएमयू के कई छात्र देश विरोधी एजेंडा फैलाने में लगे हुए हैं।

वे सोशल मीडिया के जरिए आईएसआईएस के अखिल भारतीय नेटवर्क से जुड़े हैं। रिजवान और शाहनवाज से पूछताछ के बाद यूपी एटीएस अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!