बीकानेर। अवैध हथियार के खिलाफ पुलिस का प्रहार। डीएसटी सदर बीछवाल की सयुंक्त कार्रवाई। 3 अवैध पिस्टल मय दो कारतूस के साथ मुल्ज़िम गिरफ्तार। मध्यप्रदेश का अवैध हथियार सप्लायर्स गिरफ्तार। पुलिस कर सकती हैं और भी हथियार बरामद। एएसपी सिटी शैलेन्द्रसिंह इंदौलिया के नेतृत्व में डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणिया, थानाधिकारी सत्यनरायण गोदारा, बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा टीम की कार्रवाई डीएसटी टीम से वासुदेव चारण की रही अहम भूमिका । पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने की पुष्टि।
Add Comment