बीकानेर। असहाय सेवा संस्थान ने आज एक बेसहारा बुजुर्ग महिला को आश्रम पहुंचाया ।
असहाय सेवा संस्थान,बीकानेर के राजकुमार खड़गावत,ताहीर हुसैन,रामा ओड ने इस महिला को आश्रम पहुंचाया।
इस महिला को रेलवे स्टेशन से गत 19 सितंबर को पी बी एम अस्पताल लाया गया था।
पी बी एम अस्पताल पुलिस चौकी के अधिकारी स्टाफगण आदि का इसमें सहयोग रहा।
उक्त महिला से अपने परिजनों के बारे में पता नही मिल सका है। इसकी पहचान कर इसके परिजनों तक सूचना पहुंचाने में मदद की अपील भी असहाय सेवा संस्थान ने की है।
इस कार्य में असहाय सेवा संस्थान,बीकानेर के
राजकुमार खड़गावत, ताहीर हुसैन, अब्दुल सत्तार, मो. जुनैद, रमजान, इरफान, अशोक कुमार, आशुराम, हुसैन आदि शामिल रहे।
Add Comment