

जयपुर। आई आई एस यूनिवर्सिटी की इंटरनेशनल सेल की मेजबानी में यूनिवर्सिटी ऑफ लीडन की स्पिल कमेटी की ओर से भारत दर्शन पर आए 35 अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स का स्वागत किया गया । इन स्टूडेंट्स के लिए आई आई एस यूनिवर्सिटी की ओर से एक्टिविटीज रखी गई। यूनिवर्सिटी के पॉलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशंस विभाग द्वारा इंडिया राइजिंग ए डिस्कोर्स पर सेशन आयोजित किया गया जिसमें भारत की राजनीतिक व्यवस्था एवम समकालीन परिदृश्य पर चर्चा की गई। साथ ही ओपन हाउस के तहत ग्रुप डिस्कशन में यूनिवर्सिटी ऑफ लीडेन व आई आई एस के स्टूडेंट्स ने भारत एवम नीदरलैंड्स के पॉलिटिकल डिस्कोर्स पर अपने विचार साझा किए । यूनिवर्सिटी ऑफ लीडेन के स्टूडेंट्स ने यूरोपियन यूनियन एवम इसके घटक देशों की राजप्रणाली के बारे में जानकारी दी ।इन स्टूडेंट्स को आई आई एस का टूर भी कराया गया एवम डिपेटमेंट्स में चल रहे विभिन्न कोर्सेज के बारे में भी अवगत कराया गया जिससे वे प्रभावित हुए। इस यात्रा से दो देशों के बीच अकादमिक संबंध मजबूत होंगे। यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ अशोक गुप्ता, रजिस्ट्रार राखी गुप्ता एवम वाइस चांसलर डॉ टी एन माथुर ने इन स्टूडेंट्स को आशीर्वाद व शुभनामनाएं दी।
Add Comment