आकाश बाईजुस के 35 वे स्थापना दिवस पर अनूठी पहल:समूर्ण नॉर्थ रीजन में ब्लड डोनेशन कैंप के तहत बीकानेर में भी ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
बीकानेर। आकाश बाइजुस के 35 वें स्थापना दिवस पर संपूर्ण नॉर्थ रीजन में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। बीकानेर में भी यह कैंप रीजनल डायरेक्टर परमेश्वर झा के निर्देशन में लगाया गया । इस ब्लड कैंप के माध्यम से पूरे नॉर्थ रीजन में 1000 यूनिट से अधिक रक्त संग्रहण किया गया। रक्त संग्रहण के लिए पीबीएम अस्पताल से डॉक्टर कुलदीप मेहरा सहित ब्रांच हेड दिग्विजय सिंह, असिस्टेंट डायरेक्टर इंद्रजीत साहू, रीजनल डायरेक्टर परमेश्वर झा, रीजनल हेड गौरव पेरीवाल,एरिया बिजनेस हेड गौरव कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे। कैंप में आकाश बाइजूस के शिक्षकों तथा आम जन ने भागीदारी निभाई।
Add Comment